अतरी में मतदान की पुख्ता प्रशासनिक तैयारी

अंतिम चरण के मतदान के लिए 17 मई की शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, आख़िरी सातवें चरण का 19 मई को होगा मतदान
Advertisement

अतरी में मतदान की पुख्ता तैयारी,क्षेत्र दुरूस्त करने में जुटी सुरक्षा बल

अतरी विधानसभा में छोटी- बड़ी वाहनों की जाँच में जुटी पुलिस, जहानाबाद लोकसभा में पड़ता है अतरी विधानसभा

गया : अतरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 19 मई को मतदान होना है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने टेटुआ से टेउसा सड़क मार्ग तथा गेहलौर से गया जाने वाली सड़क मार्ग पर छोटी- बड़ी वाहनों की जाँच की जा रही है। मतदान की तैयारी के तहत पुलिस, वाहनों की जाँच में जुटी है। जाहिर हो जहानाबाद लोकसभा में अतरी विधानसभा आता है। जहाँ 19 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होना है। जिसके लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह से चौकसी क़ायम कर रही है। ज्ञात हो अंतिम चरण के मतदान के लिए 17 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा तथा वहीं आख़िरी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होना है।
मतदान को लेकर अतरी में वाहन जाँच करती पुलिस
जिसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है। सीआरपीएफ़ की एक कंपनी अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए पहुँच चुकी है। अतरी में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी चरम पर है। इस तरह चुनावी दंगल सफलतापूर्वक समापन की ओर बढ़ चला है। अब, 23 मई को होने वाले मतगणना पर सबों की नज़र है। बंद ईवीएम के पिटारे से प्रत्याशियों के भाग्य की फ़ैसला निकल कर आएगी। बस, थोड़ा और सब्र की ज़रूरत है।स
मोहड़ा में वाहन जाँच के क्रम में उपस्थित मोहड़ा बीडीओ राजमीती पासवान 
सघन वाहन जाँच 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!