अतरी विधानसभा के अतरी- टेटुआ में निकाली गई मतदाता जागरूकता साईकिल रैली

*एसडीओ, बीडीओ मोहड़ा, बीडीओ अतरी तथा बीडीओ नीमचकबथानी तथा डीएसपी ने की रैली में शिरकत* *जहानाबाद लोकसभा के अतरी विधान सभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना रैली का मुख्य उद्देश्य* *जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को सातवें चरण का होने वाले मतदान के लिए तूफानी मतदाता जागरूकता जारी*
Advertisement
अतरी विधानसभा के अतरी-टेटुआ में निकली मतदाता जागरूकता साईकिल रैली

गया : जिले के अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई। इस रैली में अतरी- मोहड़ा तथा बथानी प्रखंड के बीडीओ सहित एसडीओ तथा अतरी विधानसभा के तीन प्रखंड के बीडीओ समेत डीएसपी ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली में भाग लिए, यह रैली टेटुआ सहित कई चुनावी क्षेत्र में जागरूकता फैलाते हुए गुज़रा।  जिसके जरीय प्रखंड के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकी कोई मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से छूटें नहीं। स्कूली छात्र- छात्राओं समेत विद्यालय के शिक्षकों ने भी हिस्सा लेकर रैली को सफल बनाने में भरपूर मदद किये। लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लें, यही जागरूकता का लक्ष्य है। लोकतंत्र को मजबूत करना इस रैली का अहम उद्देश्य है। इस साईकिल रैली के माध्यम से वोटर्स को वोट करने के लिए जागरूक किया गया। वोटर्स जागरूकता मुहिम तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग इस मुहिम मे शिरकत कर रैली को सफल बना रहे हैं। जिससे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि मतदान से  कोई छूटे नहीं, यही लक्ष्य है साईकिल रैली का। यह अभियान सफलता के साथ बढ़ चला है। विदित हो अतरी विधान सभा क्षेत्र, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहाँ आगामी 19 मई 2019 को अंतिम, सातवें चरण का मतदान की तैयारी युद्धस्तर पर है। अतरी जैसे अति संवेदनशील चुनावी क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ज़िला प्रशासन की पूरी टीम पूरी सक्रियता के साथ सफल बनाने में भिड़े हुए हैं। मोहड़ा प्रथे ड के बीडीओ राजमीती पासवान ने कहा कि चुनावी जागरूकता और तैयारी ज़ोरों पर जारी है। वोट के प्रति वोटर्स जागरूक हुए हैं। जहानाबाद लोकसभा में पड़ने वाले गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में निडर, निर्भीक, भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है। राजनैतिक क्षेत्र के हिस्सेदारी में जहानाबाद लोकसभा में अतरी विधानसभा शामिल है। जाहिर हो जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदाता जागरूकता में ग्रामीणजनों का काफी सहयोग मिल रहा है। जिससे मतदाता जागरूकता का प्रशासनिक मुहिम सफलतापूर्वक बढ़ता जा रहा है। जहानाबादी चुनावी कड़ी में 19 मई को चुनावी मतदान का दंगल होना है। वीडियो कवरेज के जरीय सुनें ! एसडीओ मनोज कुमार का मतदाता जागरूकता का संदेश

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!