अनलॉक-3 के गाइडलाइन

कोविड-19 संक्रमण रोकथाम 

सड़क के दोनों ओर पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 6:00 तक खुलेंगे दुकाने

सब्जी, मांस एवं मछली की दुकानें सुबह 6:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक एवं अपराहन 4:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक खुलेंगे दुकाने

Advertisement

रात्रि कर्फ्यू 10:00 बजे रात से 5:00 बजे सुबह तक रहेंगे लागू

रविवार को सिर्फ आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगे


गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा पत्र जारी कर बताया गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या- 40- 3/ 2020 -DM-1(A) दिनांक 29.07.2020 तथा गृह विभाग, बिहार सरकार के ज्ञापांक 351/अ0मु0स0 दिनांक 17.08.2020 के द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कतिपय प्रतिबंधों के साथ दिनांक 06.09.2020 तक अनलॉक-3 के संबंध में प्राप्त निदेश के आलोक में जिला मुख्यालय के नगर निगम/नगर पंचायत क्षेत्र एवं अनुमंडल मुख्यालय/प्रखंड मुख्यालय के संबंध में दिनांक 17.08.2020 से 06.09.2020 तक ऑनलॉक-3 के अनुपालन के संबंध में आदेश निर्गत किया गया है, जिसके तहत निम्न आदेश को लागू रखा गया है।

अनलॉक-3 के गाइडलाइन, AnjNewsMedia, Unlock-3, Lockdown Guideline, Updated
अनलॉक-३ के तहत गया में क्या खुलेगा
क्या नहीं, डीएम का गाइडलाइन
 

●उपरोक्त आदेश जिला मुख्यालय के नगर निगम क्षेत्र/नगर पंचायत एवं अनुमंडल मुख्यालय/प्रखंड मुख्यालय के लिए लागू रहेगा।

●भारत सरकार एवं राज्य सरकार के स्वायत/अधीनस्थ कार्यालय तथा लोक उपक्रम/निगम के कार्यालय अपने कुल कर्मियों की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ कार्यशील रहेंगे। इसके साथ निजी कार्यालय भी अपनी कुल कर्मियों की क्षमता के 50 प्रतिशत के अनुसार कार्य करेंगे। परन्तु केन्द्र सरकार के निम्नांकित विभाग अपनी कुल क्षमता के अनुसार अर्थात 100 प्रतिशत कर्मियों के साथ कार्य करेंगे। 

◆रक्षा केन्द्रीय सैन्य पुलिस बल, कोषागार, लोक उपयोगी संस्थान (यथा-पेट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी) आपदा प्रबंधन, विद्युत शक्ति उत्पादन एवं संचरण इकाईया, डाकघर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र एवं प्रारंभिक चेतावनी एजेंसी।

बिहार सरकार के निम्नांकित विभाग के कार्यालय अपनी कर्मियों की कुल क्षमता के अनुसार अर्थात 100 प्रतिशत क्षमता से कार्य करेंगे :-

◆आरक्षी गृह रक्षक, असैनिक रक्षा, अग्निाम एवं आकस्मिक सेवाएँ, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन एवं कारा एवं सुधार सेवाएॅ

◆जिला प्रशासन एवं कोषागार, साथ ही सूचना प्रौधोगिकी एवं बेल्ट्रौन के सहयोग से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग 

◆विद्युत आपूर्ति/मरम्मति/संचरण/जलापूर्ति/स्वच्छता/स्वास्थ्य/खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन 

◆नगर निकाय अर्थात नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यालय।

◆पर्यावरण एवं वन विभाग के कार्यालय एवं प्रतिष्ठान।

◆समाजिक सुरक्षा/समाज कल्याण विभाग के कार्यालय एवं प्रतिष्ठान। 

●सार्वजनिक परिवहन के वाहन यथा -बस, मिनी बस, टेम्पो ट्रैवलर आदि जैसे-सार्वजनिक परिवहन के वाहन का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त संयुक्त आदेश ज्ञापांक 6552/गो0 दिनांक 16.08.2020 के द्वारा अनुमत (allowed) टैक्सी/टेम्पु/ऑटो रिक्शा/ निजी वाहन (दोपहिया/चारपहिया) निर्धारित शर्त के साथ यथावत चालू रहेगा।

●शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे।

●सभी शैक्षनिक, प्रशिक्षण अनुसंधान, कोचिंग संस्थान आदि बन्द रहेंगे। ऑनलाईन एवं दुरस्थ शिक्षण कार्य को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं ये कार्यरत रहेंगे। 

●सभी पूजा के स्थान/धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बन्द रहेंगे। किसी भी प्रकार का धार्मिक समागम, सभी आदि की अनुमति नहीं होगी। 

●सभी सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/ शैक्षणिक/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम समारोह, समागम, सभा आदि पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही पार्क, जिमनेजियम आदि भी बन्द रहेंगे। 

●रात्रि कर्फ्यू 10 pm से 05 am तक उक्त अवधि तक के लिए लागू रहेगा। 

●निम्न समय सारणी के अनुसार दुकानें/प्रतिष्ठान खोले एवं बंद किये जाएँगे।

सभी प्रकार की दुकान/ प्रतिष्ठान/ थोक विक्रेताओं की दुकान पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक खुले रहेगी।

सब्जी, मांस मछली की दुकानें प्रातः 6:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक एवं अपराहन 4:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक खुले रहेंगे।

निर्धारित दिवस को दायें एवं बांये खोले जाने हेतु आदेश को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। अर्थात रविवार दिवस को छोड़कर सभी दुकानें उक्त अवधि के अनुसार दायीं एवं बांयी खोली जा सकेगी साथ ही गली मुहल्ले में ठेला के माध्यम से सब्जी की बिक्री दिनभर करना अनुमान्य होगा। उन्होंने कहा कि अब सड़क के दोनों और दुकानें खुलेगी।

शेष आदेश पूर्ववत रहेंगें।  

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि उपरोक्त संशोधित आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

-@AnjNewsMedia-

0 thoughts on “अनलॉक-3 के गाइडलाइन”

  1. Good, well controlled situation in Gaya. Even Gaya City remain not more than a Village, even worst than. Please convey Mr.Abhisek Singh that Gaya do not have a good facilities for Creamation of Dead bodies for Gaya falls in a HINDU holly books.If administration of Gaya could do something after India Independence. ThakT you sir,

    Reply

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!