बिहार सरकार की नई योजना ‘सर्विसेज़ प्लस’
आमजनों को मिलेगा डिजिटल तरीक़े की आधुनिक सुविधा
Advertisement
Advertisement
बिहार सरकार की नई योजना‘सर्विसेज़ प्लस’ : विजेंद्र कुमार, सीईओ |
गया : बिहार सरकार की नई योजना ‘सर्विसेज़ प्लस’ है। जिसके माध्यम से घर बैठे ख़ुद बना सकेंगे जाति, आवासीय और आय प्रमाण- पत्र। जिससे आमजनों को प्रखंड कार्यालय की चक्कर काटने और मुक्ति मिलेगी ही, मुश्किल भरा झंझट छुटकारा मिलने वाला है। इसके जरीय आमजनों को मिलेगा डिजिटल तरीक़े की आधुनिक सुविधा। अब लोग घर बैठे अपना प्रमाण- पत्र जैसे जाति, आवासीय एवं आय स्वयं बना कर, उपयोग कर सकते हैं।
नई योजना ‘सर्विसेज़ प्लस’ |
ऐसी सुविधा अति शीघ्र बिहार सरकार बिहारवासियों को देने जा रही है। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। उसे लागू होना शेष बचा है। जो चंद दिनों में होने वाला है। जो आमजनों के लिए बिहार सरकार की ओर से बड़ी सहुलियत वाली सुविधा होगी। बिहार में बिहार सरकार की ‘सर्विसेज़ प्लस’ सेवा सबसे अलग और अद्भुत होगी। प्रदेश के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में यह तैयारी चल रही है। ज्ञात हो जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण- पत्र निर्गत करने की नई व्यवस्था होगी। आवेदकों को उनके ई- मेल पर जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण- पत्र निर्गत किया जाएगा। जो सहज होगा ही, सहुलियत भरा भी। जाहिर हो जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल स्मार्ट प्रमाण-पत्र निर्गत करने की योजना जनहितकारी होगी। इस संबंध में वजीरगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी विजेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त आधुनिक व्यवस्था जनहितकारी होगी। लोग घर बैठे ख़ुद बना सकेंगे जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र। अब आमजनों को शीघ्र ही मिलेगी नई तरीक़े की आधुनिक सुविधा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नई योजना है ‘सर्विसेज़ प्लस’। जिसके माध्यम से आवेदक स्वयं अपना आवेदन बना सकते हैं। वह प्रमाण- पत्र, उन आवेदकों के ई- मेल के पते पर प्रेषित कर दिया जाएगा। जो झंझट मुक्त होगा ही, सहज- सहुलियत भरा भी। वह प्रमाण- पत्र पर सीईओ के डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त होगी। जो बेहद ही जनहितकारी होगा।
घर बैठे ख़ुद बनाएँ जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र |
जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए ‘डिजिटल स्मार्ट प्रमाण- पत्र’ निर्गत करने की आधुनिक नवीनत्म व्यवस्था होनी वाली है। जाहिर हो उक्त तीनों प्रमाण पत्र आमजनों के लिए अनिवार्य है। ऐसे स्मार्ट प्रमाण- पत्र की व्यवस्था होने से आमजनों की समस्या का निदान निकल पाएगा। जो समाज के लिए वरदान साबित होगा। सच, जो इस बदलते दौर की दुरूस्त व्यवस्था होगी। क्योंकि उक्त तीनों प्रमाण- पत्र बनवाने में लोगों को काफी कठिनाईयों की सामना करनी पड़ती थी। बिहार में सरकार की आधुनिक नवीनत्म व्यवस्था अति शीघ्र धरातल पर उतरने वाला है। जिससे आमजनों की बहुत बड़ी समस्या का सहज समाधान निकल जाएगी। जिससे लोग झंझट मुक्त हो जाएँगे। वहीं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने से लोगों को छुटकारा भी मिल जाएगा। जाहिर हो उक्त तीनों प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को भारी मुश्किल से जूझना पड़ता है।
– अशोक कुमार अंज की लेखनी
कुछ खास, ज़रा हट के