आजमिन-ए-हज को हज यात्रा के लिए किया गया प्रशिक्षित
Advertisement
Advertisement
आजमिन-ए-हज को प्रशिक्षण देते डीएम अभिषेक सिंह |
गया : हज यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से 14 जुलाई, 2019 तक गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, गया से आज आजमीन-ए-हज को प्रशिक्षण दिया गया। हज यात्रा के दौरान अपने सेहत का ख्याल रखते हुए किस तरह का खानपान एवं अन्य गतिविधि रहनी चाहिए तथा हज की पूरी इरकान के बारे में उन्हें बताया गया। इस अवसर पर सदर ए गया डीएम अभिषेक सिंह ने आज़मिन-ए-हज को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष से भी बेहतर इंतजाम इस वर्ष की जाएगी तथा जिला इंतजामिया की यह कोशिश होगी कि दी जानेवाली सुविधा में कोई कसर न रह सके। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, गया पर हाजमीन ए हज के लिए सारी मुकम्मल तैयारियां चल रही है। 30 जून,2019 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस वर्ष 3 वाटर एटीएम भी लगवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाजियों की वापसी 17 अगस्त से 28 अगस्त, 2019 तक गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर एयर इंडिया हवाई जहाज से होगी। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, हज कमेटी मोहम्मद सलीम अंसारी एवं गया के अन्य रजाकार उपस्थित थे।