आज से नामांकन के साथ गया, नवादा, औरंगाबाद तथा जमुई में प्रथम चरण का चुनावी महापर्व आरंभ

*लोकतंत्र का महापर्व ! अधिसूचना जारी होते हीं नामांकन से होगी शुरू*
Advertisement

*बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चार सीटों में क्रमश: गया, नवादा, औरंगाबाद तथा जमुई शामिल*

लोकतंत्र का महा पर्व आज नामांकन से शुरू होगा। बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चार सीटों में क्रमश: गया, नवादा, औरंगाबाद तथा जमुई शामिल है। नामांकन की तिथि 18 से 25 मार्च निर्धारित है। इन सीटों के लिए आज से नामांकन की अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ लोकसभा चुनाव-2019 के प्रथम चरण का चुनावी आगाज होगा। वैसे अब राजनैतिक पारा चढ़ने लगा है। होली के साथ हीं साथ चुनावी रंग वोटरों पर छाने लगा है। गाँवों- शहरों के चौपाल पर चुनावी बोलबाला सुर्खियों में है। नामांकन के लिए जिलों में कड़ी पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य। गया जिले में नामांकन के मद्देनजर चाक- चौबंद पुख़्ता सुरक्षा इंतेजाम किया गया है ताकी सुरक्षा में कोई चूक ना रहे। गया ज़िला प्रशासन पूरी व्यवस्था के साथ चौकस है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!