सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत छूटे हुए पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए दिनांक 17 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें खाता प्राप्त करने तथा आधार पंजीकरण के लिए शिविर का अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने मॉनिटरिंग सेल का गठन करने, विशेष शिविर हेतु प्रखंडवार/पंचायतवार रोस्टर (जिसमें पदाधिकारी एवं कर्मी के नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ) बीडीओ द्वारा निर्गत करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि सभी बीडीओ विशेष शिविर में निर्धारित तिथि को पेंशनधारियों को mobilize करने हेतु माइक/पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे। ई लाभार्थी पोर्टल से पेंशनर बिना आधार वाले की सूची एवं जिनका नाम का मिलान न हो वाले पेंशन धारियों की सूची तथा बिना बैंक खाते की सूची पंचायतवार/वार्डवार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। बीडीओ सूची पंचायतवार/वार्डवार, पंचायत सचिव/विकास मित्र/टोला सेवक/पंचायत रोजगार सेवक/आंगनबाड़ी सेविका को दिनांक 15 दिसंबर तक उपलब्ध कराएंगे। संबंधित कर्मी सूची प्राप्त कर डोर टू डोर जाकर जिन पेंशनधारियों का आधार संख्या डिजिटाइज नहीं है उनसे बैंक खाता संख्या प्राप्त करेंगे एवं इनकी सूची बीडीओ को उपलब्ध कराएंगे, बीडीओ प्राप्त किए गए आधार एवं खाता संख्या के इंट्री ई लाभार्थी पोर्टल पर करना सुनिश्चित करेंगे। वैसे पेंशनधारी जिनका आधार पंजीकरण नहीं हुआ है अथवा आधार कार्ड में नाम गलत है एवं जिनका बैंक खाता नहीं खुला है, उन्हें प्रखंड मुख्यालय में आयोजित विशेष शिविर हेतु मोबिलाइज करेंगे। आधार पंजीकरण एवं आधार त्रुटि का निराकरण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिशन मोड में करेंगे तथा इसकी इंट्री ई लाभार्थी पोर्टल पर करना सुनिश्चित करेंगे। बैंक खाता खोलने के लिए दिनांक 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2018 तक आयोजित चार दिवसीय शिविर को 31 दिसंबर तक करेंगे, इसके लिए सभी प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर के निकट दो तीन काउंटर खोला जाएगा, जहां जन धन योजना का खाता खोलने हेतु बीडीओ अपने स्तर से लीड बैंक के पदाधिकारी से अनुरोध करना सुनिश्चित करेंगे, बीडीओ लाभुकों के खोले गए बैंक खाता को अभिलंब ई लाभार्थी पोर्टल पर डिजिटाइज करना सुनिश्चित करें। विशेष आधार अभियान के अंतर्गत अनुश्रवण का कार्य सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा करेंगे। सभी बीडीओ सभी छूटे हुए पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण, त्रुटिपूर्ण आधार का त्रुटि निराकरण एवं बैंक खाता खुलवाने से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भेजना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रतिदिन इसकी सूचना निदेशालय को भेजी जा सके। प्राप्त नया आधार संख्या एवं बैंक खाता संख्या को प्रतिदिन ई लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित पीएचसी, थाना एवं अन्य पदाधिकारियों को संबंधित बीडीओ अनुरोध करेंगे। बीडीओ उक्त शिविर का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, उक्त कार्यों का अनुश्रवण हेतु सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत करते हुए निर्देश दिया जाता है कि शिविर का प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए दिए गए निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराते हुए को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्गत आदेश की सूचना बीडीओ अपने स्तर से प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही उक्त शिविर की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी बीडीओ अपने स्तर से देंगे। उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे, यदि किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खुलवाने हेतु लगेगा शिविर
*सामाजिक सुरक्षा के छूटे हुए लाभार्थियों का आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खुलवाने हेतु लगेगा शिविर*
Advertisement
गया : जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सामाजिक