आमोद हत्याकांड के विरोध में वजीरगंज जाम

*

मृतक के  परिजनों ने हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, डीजीपी से की*

Advertisement

गया : वजीरगंज थाना स्थित दखिनगांव ग्राम निवासी युवक आमोद कुशवाहा की निर्मम हत्या बीते दिन धारदार हथियार से कर दी गई हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक आमोद के शव को वजीरगंज बस पड़ाव पर रख कर आक्रोशितजनों ने अनएच- 82 गया- नवादा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दुया गया है। आहवों का आवीगमन पूरी तरह से ठप है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तथा दोषी को गिरफ्तार कर सजा की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिसके वजह से कार्रवाई जितनी होनी चाहिए, उतनी नहीं हो रही है। ज्ञात हो मृतक आमोद टीवी बनाने का काम करता था। उक्त हत्याकांड भूमि विवाद हुई, बताई जा रही है। हत्या उपरांत लोगों तथा परिजनों में खासा आक्रोश है। हत्याकांड की तहक़ीक़ात वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गई है, परंतु ठोस निर्णय पर नहीं पहँची है। जिसके वजह से मृतक के परिजनों में असंतोष व्याप्त है। आक्रोशितजनों ने बताया कि न्याय नहीं मिल रहा है। जिसके वजह से पुलिस की कार्रवाई से भरोसा उठ रहा है। वहीं पुलिस पदीधिकारी ने बताया कि हत्याकांड पर पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई में जुटी है, शीघ्र हीं दोषी की गिरफ्तारी होगी। मृतक के  परिजनों ने हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, डीजीपी से की है। उन्होंने डीएम तथा एसएसपी से घटना की पूरी जाँच कर न्याय की माँग की है। हत्याकांड के विरोध में गया- नवादा- राजगीर- तपोवन सड़क मार्ग पूरी तरह से जाम है और वाहनों का आवाजाही ठप है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!