आयुक्त ने की चुनावी तैयारी की समीक्षा

*चुनावी समीक्षा*
गया : आयुक्त मगध प्रमंडल सुश्री टीएन बिंधेश्वरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभाकक्ष चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में किये गए निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि सी- विजील ऐप के मॉनिटरिंग के लिए आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा 52 टीम का गठन किया गया है। क्षेत्र में 176 टीम काम कर रही है। जिन्हें प्रशिक्षित किया गया है। अब तक 10 शिकायतेंसी- विजील से प्राप्त हुई है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 7 प्राथमिकी एवं 1 सनहा दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि गया निर्वाचन क्षेत्र के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाराचट्टी, बोधगया, शेरघाटी में मतदान 7:00 से 4:00 तक एवं 3 विधानसभा क्षेत्र गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज में मतदान 7:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि मतदान तिथि के मतदान की समाप्ति के 48 घंटा पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इस अवधि में कहीं कोई सभा नहीं होगी, कोई बाहरी व्यक्ति का आगमन नहीं होगा एवं मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि में कोई राजनैतिक बूथ नहीं बनेगा। उन्होंने सभी इ0आर0ओ0 एवं ए0ई0आर0ओ0 आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए केवल एफ आई आर नहीं करेंगे बल्कि चार्जशीट दर्ज करेंगे। उन्होंने अब तक किए गए निरोधात्मक कार्यवाही से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए। आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी ई.आर.ओ. थानावार कार्रवाई की समीक्षा करेंगे एवं 31 मार्च तक रिपोर्ट देंगे कि कितने लोगों के विरूद्ध 107 के तहत, बाउंड डाउन एवं क्षेत्र बदर की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीए के तहत जिन अपराधियों को क्षेत्र बदर किया गया है अगर वे उस थाना क्षेत्र में दिखते हैं तो संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान का समय समीप है इसलिए ससमय कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही थाना प्रभारी यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके क्षेत्र में क्षेत्र बदर वाले कोई अपराधी नहीं है। चिन्हित भरनरेबुल क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने एफएसटी, एसएसटी एवं सेक्टर के एक-एक पदाधिकारी की जानकारी होनी चाहिए। 
वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 3800 वाहनों को नोटिस तामिल कराया जा चुका है वाहनों की कोई कमी नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधिकतर मतदान केंद्र को सुखी बूथ बनाया जाएगा। यहां मतदान कर्मी, पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी सभी महिला अधिकारी होंगे।

आयुक्त महोदय ने सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ सुविधा मुहैया कराने हेतु इसका निरीक्षण करवा लेने का निर्देश दिया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डा में एवं मार्केट क्षेत्र में होर्डिंग/ बैनर लगवाने का निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला पुलिस को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया साथ ही शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था, मेडिकल किटस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने की चुनावी समीक्षा

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!