आयुक्त ने की बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी की बैठक

बुद्ध पूर्णिमा की पूरजोर तैयारी

आयुक्त ने की बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी की बैठक
बैठक में शामिल डीएम तथा एसएसपी
गया : आयुक्त मगध प्रमंडल गया सुश्री टी.एन.बिंधेश्वरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में बोधगया में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित की जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन बोधगया के कालचक्र मैदान में 16,17 एवं 18 मई को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 16 एवं 17 मई को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा तथा 18 मई 2019 को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय बौद्ध धर्मावलंबी, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धर्मावलंबी के साथ साथ भारी संख्या में महाराष्ट्र से बौद्ध धर्मावलंबी आते हैं। इस अवसर पर रात्रि में मेडिटेशन के लिए महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश हेतु विशेष लोगों को पास निर्गत किया जाता है। महाराष्ट्र से आने वाले लोग ज्यादातर ट्रेन से आते हैं। इनकी सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा तथा बीटीएमसी द्वारा निःशुल्क बस सुविधा मुहैया कराया जाएगा। उनके आवासन की व्यवस्था कालचक्र मैदान में की जा रही है। पंडाल का निर्माण बीटीएमसी द्वारा करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने वाले हेल्पडेस्क में मराठा भाषी व्यक्ति को रखने तथा मराठी भाषा में सूचना अंकित करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महाराष्ट्र से 17 मई को लगभग 8 से 10 हजार लोग आएंगे, जो कालचक्र मैदान में या आसपास के क्षेत्र में रहेंगे । उन्होंने पंडाल में सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने चिल्ड्रन पार्क में भी पंडाल की व्यवस्था तथा कालचक्र मैदान में 40 एवं चिल्ड्रन पार्क में 25 महिला पुरुष शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने, पर्याप्त संख्या में पानी की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक भी श्रद्धालु सड़क के किनारे न सोने पाए यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी, बोधगया नगर पंचायत ने बताया कि उनके पास 6 पानी टैंकर हैं तथा बोधगया में 44 सीसीटीवी कार्य कर रहा है, सभी प्याऊ ठीक करवा दिया गया है, हाई मास्ट लाइट भी कार्यरत हैं।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि कालचक्र मैदान में पर्याप्त संख्या में डस्टबिन की आवश्यकता है तथा शौचालय की सफाई प्रत्येक 20 मिनट पर आवश्यक रूप से करवाया जाना है। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने बोधगया के डीएसपी एवं स्पेक्टर को बोधगया के सभी होटल/ मोनेस्ट्री/ ढाबा पर नजर रखने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को कहा कि 4 वाटर टैंकर गया नगर निगम से मंगवा लेंगे। सफाई कर्मी 2 शिफ्ट में कार्य करेंगे तथा 240 लीटर वाला डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करेंगे। महाबोधि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण में समुचित लाइटिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। पानी के लिए टैंकर एवं 10 स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी ने आयुक्त महोदय को बताया कि इस अवसर पर दो मेडिकल वैन रखा जाएगा। एक बीटीएमसी के पास दूसरा कालचक्र मैदान के पास। आयुक्त महोदय ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को कहा कि इस अवसर पर मंदिर के 100 मीटर के दायरे में मांस मछली की दुकान नहीं रहेंगे। नोड वन से निशुल्क ई रिक्शा की जानकारी के लिए बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कालचक्र मैदान में स्थाई थाना की भी व्यवस्था कर दी गई है और इस अवसर पर भी कार्यरत रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर सबसे बड़ी चुनौती भिखारियों की है जिनमें संगठित भिखारी एवं आसपास के गांव से आकर भिखारी रहते हैं,जिससे यहां की छवि खराब होती है। इस अवसर पर उन्हें कहीं अन्यत्र शिफ्ट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कालचक्र मैदान में पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहना चाहिए। पुलिस उप महानिरीक्षक मगध क्षेत्र, श्री विनय कुमार ने इस अवसर पर कई स्थलों पर सेंड बैग से मोर्चा का निर्माण करवाने का भी सुझाव दिया। आयुक्त महोदय ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारी एवं इस अवसर पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी यदि एक यूनिफॉर्म में रहते हैं या उनके पास बैज अथवा अई कार्ड रहना चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने अपने कर्तव्यों का शत-प्रतिशत निर्वाहन करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा, सिटी एसपी श्री सुशील कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री ललित भूषण रंजन, पर्यटन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!