हीट स्ट्रोक से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज एवं उन्हें दी जाने वाली मुआवजा राशि पर गहन विमर्श
प्रमंडलीय आयुक्त श्री पल ने कीजिले के पेयजल संकट पर समीक्षा |
गया : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने गया, औरंगाबाद और नवादा जिले के हीट स्ट्रोक से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज एवं उन्हें दी जाने वाली मुआवजा राशि तथा पेयजल की समस्या वाले क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति एवं जापानी इंसेफेलाइटिस एईएस बीमारी के लिए अब तक की गई तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी नवादा कौशल कुमार, एवं जिलाधिकारी औरंगाबाद राहुल रंजन महिवाल के साथ समीक्षा बैठक की।
तीनों जिलाधिकारियों के साथप्रमंडलीय आयुक्त श्री पल ने की समीक्षा बैठक |
तीनों जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिले से संबंधित विस्तृत बिंदुवार जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया।