आर्बिट्रेशन के मामलों में आयुक्त श्री पाल ने किये सुनवाई |
गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया पंकज कुमार पाल द्वारा आर्बिट्रेशन के 34 मामलों में सुनवाई की गई। ये सभी मामले एन एच -83 के भू अर्जन से संबंधित थे। आयुक्त द्वारा 10 मामलों में स्थल जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु अपर समाहर्त्ता, गया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर एवं संबंधित अंचलाधिकारी एवं एनएचएआई के 2 प्रतिनिधि को सम्मिलित किया गया है। जांच स्थल पर आवेदक भी उपस्थित रहेंगे। जांच की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई जाएगी। जांच कमेटी को 10 जुलाई तक अपना प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
आर्बिट्रेशन मामलों में सुनवाई करते आयुक्त |