*इंटरमीडिएट परीक्षा*
गया : गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में 6 फरवरी 2019 से प्रारंभ होने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने ब्रीफिंग की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 16 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को 5 फरवरी को अपने-अपने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर लेने तथा वहां उपलब्ध संसाधनों का भी मुआयना कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि प्रत्येक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी को ना बैठाया जाए। अगर कहीं अतिरिक्त संसाधन की जरूरत है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जाना अनिवार्य है।
जिस स्थल पर फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है वहीं पर परीक्षार्थी अपना बैग रखेंगे। कोई भी परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचे उसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक केंद्र पर कुछ कमियां पायी गई थी जो इस वर्ष नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर आवश्यक निर्देश लगा दिया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सभी परीक्षा केंद्रों पर जांच करा ले कि पर्याप्त रोशनी, पानी एवं शौचालय की पूर्ण व्यवस्थाएं है या नहीं अगर नहीं है तो इसे कल तक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गया जिला में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय शेरघाटी, टिकारी राज इंटर विद्यालय टेकारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय खिजरसराय शामिल है । उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी फ्रिस्किंग लगातार सही ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजट नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षक को डिक्लेरेशन फॉर्म भरने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पहचान पत्र सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगाना अनिवार्य है। पहचान पत्र में फोटो युक्त एवं साइन रहना अनिवार्य है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि इस वर्ष कोई भी परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर एक्जाम ना दे यह सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि गया जिले में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर गया में 43, शेरघाटी में 7, टिकारी में 4 और नीमचक बथानी अनुमंडल में 4 परीक्षा केंद्र हैं। कुल 67093 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। जिनमें छात्रों की संख्या 39905 एवं छात्राओं की संख्या 27188 है। उन्होंने कहा कि गया सदर अनुमंडल के 30 परीक्षा केंद्रों पर 39905 बालक परीक्षार्थी एवं 13 परीक्षा केंद्रों पर 16003 बालिका परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। शेरघाटी अनुमंडल के 7 परीक्षा केंद्र में 6032 बालिका परीक्षार्थी, टेकारी के 4 परीक्षा केंद्र में 3441 बालिका परीक्षार्थी एवं नीमचक बथानी के 4 परीक्षा केंद्र में 1712 बालिका परीक्षार्थी सम्मिलित होंगी। बैठक में उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी दंडाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।