*इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का
निरीक्षण*
गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया सुश्री टी एन बिंधेश्वरी द्वारा आज +2 जिला स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फ्रिस्किंग स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को एक- एक करके सभी परीक्षार्थियों की ठीक से फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र के कमरों में निरीक्षण के दौरान उपस्थित केंद्र अधीक्षक को फर्स्ट एड की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए बोरिंग के पेयजल के स्थान पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। शौचालय की साफ सफाई अच्छी तरह से करवाने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक कमरे में खाली पड़े बेंचों को देखकर केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि यदि बेंच खाली रहता है तो एक बेंच पर एक परीक्षार्थी को बैठवें। उन्होंने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि जो भी परीक्षार्थी शौचालय जाए उनके साथ एक स्टाफ निश्चित रूप से भेजा जाए, ताकि उसकी गतिविधि पर नजर रखा जा सके। उन्होंने कमरों के भ्रमण के दौरान अनेक परीक्षार्थी का ओएमआर शीट का अवलोकन किया।