बिहार के किसान महगें दाम पर खाद खरीदने को मजबूर – कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो सरवर खान, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, आदि ने कहा कि राज्य के किसान यूरिया, डी ए पी खाद 100 से 200 ₹ / बोरा ज्यादा दाम देकर दुकानों से खरीदने को मजबूत है, बिस्कोमान से उचित मूल्य पर खाद सूबे के किसी भी जिला में प्रचुर मात्रा में नहीं मिल रहा, तो दूसरी ओर सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।
नेताओ ने कहा को पैक्स द्वारा धान 1868₹/ क्विंटल खरीदने एवम् बिस्कोमान से यूरिया 266 एवम् डी ए पी 960₹/बोरा केवल सरकारी घोषणा एवम् कागजी है, जो चंद किसानों को बिचौलियों एवम् सरकारी बाबुओं की कृपा एवम् पुजौती देने पर उपलब्ध होता है, जबकि देश के किसान विगत चालीस दिनों से किसान विरोधी कानून को खत्म करने , बिजली बिल विधेयक वापस लेने, सभी प्रकार के ऋण माफ करने, उचित मूल्य पर खाद, उर्वरक मुहैया कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
नेताओ ने केंद्र एवम् राज्य सरकार से सूबे के किसानों को उचित सरकारी मूल्य पर खाद मुहैया कराने की मांग की है।
➖AnjNewsMedia