उफ् ये ! गर्मी, और प्यास बुझाता पनशाला

प्रचंड गर्मी को देखते हुए जदयू ने खोला पनशाला
Advertisement

जल ही जीवन है। यही संदेश देती पनशाला

जदयू का पेयजल पनशाला !
पनशाला में शामिल गया जदयू के नेतागण
गया : गया जिले का जनता दल यूनाइटेड व्यावसायिक प्रकोष्ठ की यह पहल सराहनीय है। इस पनशाला के जरीय बड़ी संख्या में लोग पेयजल पी रहे हैं। इस जनहित कार्य की अध्यक्ष जदयू नेता प्रकाश राम पटवा  ने की। जिसमें गया महानगर अध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा, लालजी प्रसाद, प्रदेश संगठन सचिव जदयू पुष्पेन्द्र पुष्प सहित गया महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल ने भी शिरकत की। जाहिर हो पिछले कई दिनों से गया में प्रचंड गर्मी का आलम है। ऐसे में गया महानगर के लोगों के द्वारा गया शहर के बजाजा रोड पर पेयजल पनशाला खोला गया है। जो प्यासे लोगों की प्यास बुझाने में बेहद सहायक साबित हो रहा है। वहीं इसी क्रम में रिक्शा चालकों व मजदूरों के बीच अंग वस्त्र भी वितरित किया गया। इस मौके पर जदयू नेताओं ने रिक्शा चालकों व मजदूरों सहित आमजनों से अपील की है कि प्रचंड गर्मी के तेज धूप से बचें एवं खाली पेट न रहें, अपने सिर को गमछा से ढ़क कर रखें। भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की लहर से बचाव के लिए यह सावधानी बहुत जरूरी है। पनशाला आम- आवाम के लिए काफी हितकारी साबित हो रहा है। वहीं खास कर बेसहारा लोगों के लिए पनशाला वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि वैसे लोग पेयजल के लिए तरस- तड़प रहे थे, परंतु पनशाला से उनकी प्यास बूझी है। जो गर्मी के मौसम में अत्यंत कारगर साबित हो रहा है। यही वजह है कि आमजन इस प्रयास को सराह रहे हैं। क्योंकि पनशाला जनहितकारी कार्य है। इस अवसर पर शहर के व्यावसायिक वर्गो के नीरज वर्मा ने कहा कि ऐसे जनहितकारी कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनी चाहिए। पनशाला से लोगों को बहुत राहत मिलती है। पेयजल के लिए तड़प रहे गरीब- गुरूआ की आत्मा को तृप्ति मिली है, इस पनशाला के शुरूआत होने से, बहुतों यात्रियों समेत लोगों को लाभ हो रहा है। वास्तव में, गर्मी में प्यास बुझाता पनशाला ! सच, जल ही जीवन है। यही संदेश देती पनशाला।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!