ओटीए द्वारा बैंड और अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन

डीएम ने कहा प्रदर्शन से बच्चों में देशभक्ति का जज्बा जागता
Advertisement


गया : गांधी मैदान के हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा आयोजित बैंड एवं अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर स्टेशसन ऑफिसर, ब्रिगेडियर मुदकर एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर मुदकर ने कहा कि 15 जनवरी को सेना दिवस का आयोजन किया जाता है और इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से गयावासियों के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी का बैंड एवं अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। ताकि लोगों को इसे जानने का अवसर प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आर्मी स्टेशन कमांड के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार गया में सेना और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के संयुक्त प्रयास से आर्मी बैंड एवं अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी आर्मी देश की रक्षा करने वाली संस्थाओं में सर्वोपरि है, जो अपने घर परिवार से दूर रहकर सीमा की रक्षा करती है। आर्मी में एक जीवंत लाइफ़स्टाइल होता है। आर्मी में न सिर्फ लड़ाई की ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि स्पोर्ट्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है और सेना से भारत को अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को भी दिया है। उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि इंडियन आर्मी पूरे विश्व में अपना स्थान रखती है और निसंदेह इन्हीं की वजह से हम सब सुरक्षित हैं, हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने लोगों को आर्मी के प्रति अपनी कृतज्ञता सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही नहीं बल्कि सदैव दिखलाने की आवश्यकता बताई। अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से आर्मी के द्वारा प्रदर्शित अस्त्र शस्त्रों को देखने की अपील की कि देखें लड़ाई के समय हमारी सेना किस तरह से अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करती है। उन्होंने कहा कि बिहार में गया के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां ना केवल आर्मी का स्टेशन है बल्कि ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से यदि हमारे गया के बच्चों में देशभक्ति का जज्बा जगता है और यहां के 2% बच्चे भी अगर आर्मी में जाना चाहते हैं तो इस कार्यक्रम को सफल माना जाएगा।

इसके पहले अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिंह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर ब्रिगेडियर मुदकर एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का स्वागत किया। 
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा आयोजित बैंड एवं अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर
स्टेशसन ऑफिसर, ब्रिगेडियर मुदकर एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से की 
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के बैंड पार्टी द्वारा *सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है. देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है*, *मेरा रंग दे बसंती चोला*, *ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी* जैसे देश भक्ति गीत पर धुन बजाकर लोगों को रोमांचित किया गया तथा देश भक्ति गीत की लहर से सबको सराबोर कर दिया गया। इस अवसर पर कर्नल त्रिपाठी, उप निदेशक जनसंपर्क, नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफ़ा हुसैन मंसूरी, वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत मो0 ईजतबा हुसैन, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मोहम्मद मोती करीमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!