मुम्बई : एम. बी. एन. एंटरटेनमेंट, प्रोडूयसर बब्बन नेगी, मीना नेगी और co producer दीपक प्रजापत एवं वरदराज स्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म कबाड़ द कॉइन की रिलीज़ डेट बढाई गयी है|
विदित हो कि ये फिल्म 13 फरवरी 2021 को रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों के वजह से फिल्म कबाड़ द कॉइन की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ा दी गयी है| कबाड़ द कॉइन वरदराज स्वामी की ये एक बहुत ही महत्वाकांक्षी फिल्म है जो कि voot (viocom18) एवं उसके अन्य सपोर्टिंग ओटीटी प्लेटफार्मस पर 13 फरवरी को डिजिटल रिलीज़ होने वाली थी| voot (viocom18) शीघ्र ही कबाड़ द कॉइन की रिलीजिंग की डेट अनाउंस करेगी| बताते चलें कि इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विवान शाह, जोया अफरोज़, अतुल श्रीवास्तव,अभिषेक बजाज, भगवान तिवारी, इमरान हसनी, यशश्री मसूरकर और शहजाद अहमद हैं|
➖AnjNewsMedia
हाँ ये ख़बर सच है,,, मैं दर्शकों से क्षमा प्रार्थी हूँ,,, आशा करता हूँ,,, बहुत शीघ्र ही,,, इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी,,, धन्यवाद