गया के गांधी मंड़प में मनेगा कर्पूरी जयंती
गया : जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सम्बोधित करते हुए बताया कि इस बार जनता दल यू जिला स्तरीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित करेगी।
24 जनवरी को गया के गांधी मंड़प में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित की जाएगी। जयंती समारोह का उद्घाटन गया के सांसद विजय कुमार मांझी करेंगे। अतिथि के रूप में विधान पार्षद एवं पार्टी के पूर्व विधायक गण व अन्य नेता गण होंगे।
श्री कुमार ने कार्यकर्ता गण को जयंती समारोह में आने का दावत दिया। नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं सात निश्चय-2 एवं पूर्व से चल रही कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री परिवहन सवारी गाड़ी योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, नल-जल योजना नाली-गल्ली पक्कीकरण योजना पर निगरानी रखने की अपील किया।
बैठक में उपस्थित होने वाले में असलम अंसारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राजेंद्र प्रसाद,रामवृक्ष सिंह, अंजू देवी, नाजरीन सबा,दीपक पंडित,विजय ठाकुर, राजेंद्र शर्मा,फूलवा देवी व अन्य साथी ने सम्बोधित किया और जयंती समारोह में भाग लेने का संकल्प लिया।
राम सहाय उच्च विद्यालय फतेहपुर के मंच पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मालाकार के अध्यक्षता में हुई।
➖AnjNewsMedia