जल जीवन हरियाली योजनाओं की डाटा एंट्री की समीक्षा
गया : जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक साप्ताहिक बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम जल जीवन हरियाली से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
जल जीवन हरियाली से संबंधित बैठक में मुख्य रूप से योजनाओं की डाटा एंट्री की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि 791 योजनाओं में से 119 योजनाओं की एंट्री पूर्ण की गई है। अब तक नौ अंचल द्वारा ही ससमय इंट्री का कार्य किया जा रहा है। शेष अंचल द्वारा योजनाओं के डाटा एंट्री में काफी धीमी प्रगति है। जिलाधिकारी ने धीमी गति से एंट्री करने वाले संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी का तत्काल वेतन बंद रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक योजनाओं की इंट्री पोर्टल पर शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जाएगा तब तक वेतन भुगतान बंद रहेगा।
तालाब पोखर जीर्णोद्धार की समीक्षा में बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा 49 योजनाओं के विरुद्ध शत प्रतिशत एंट्री कार्य पूर्ण किया जा चुका है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 578 तालाब पोखर के विरुद्ध 542 तालाब पोखर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया है। शेष बचे जीर्णोद्धार कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
आहर जीर्णोद्धार की समीक्षा में बताया गया कि 2201 आहर के विरुद्ध 2089 आहर का जीर्णोद्धार किया गया है। सार्वजनिक कुआं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 3291 कुआं के विरुद्ध 2843 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 165 कुंआ के विरुद्ध 65 कुओं का ही जीर्णोद्धार कार्य किया गया है। सोख्ता निर्माण से संबंधित समीक्षा में बताया गया कि 17790 के विरुद्ध 17612 सोख्ता का निर्माण पूर्ण किया गया है। कुआं के किनारे एवं चापाकल के समीप 2528 सोख्ता के विरुद्ध 1445 सोख्ता का निर्माण कराया गया है। चेक डैम की समीक्षा में बताया गया कि 630 चेक डैम के विरुद्ध 580 चेक डैम मनरेगा द्वारा किया गया है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 173 चेक डैम में से 117 चेकडैम का कार्य पूर्ण किया गया है। नए जल स्रोतों के निर्माण में बताया गया कि 598 में से 538 नए जल स्रोतों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी बुधवार को जिले के 99 वार्ड में पदाधिकारियों द्वारा जाकर नल जल योजना के कार्यों को आरंभ कराएंगे। वैसे 99 वार्डो में नल जल योजना से संबंधित कार्य प्रारंभ कराना आवश्यक है साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 99 वार्ड में नल जल के कार्य की गति का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट 2 के तहत हर खेत को पानी योजना की समीक्षा की गई उन्होंने बताया कि इस योजना से संबंधित जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग तथा ऊर्जा विभाग सहित कृषि विभाग की प्रभावी भूमिका इस योजना में है। प्रत्येक खेतों में विभिन्न जल स्रोतों से सिंचाई हेतु पानी पहुंच सके, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर किसानों को जागरूक करेंगे तथा सर्वे करके फीडबैक प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि चेक डैम के माध्यम से पानी को रोककर खेतों की सिंचाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों को प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी तो उन्हें दिया जाएगा। साथ ही उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वे इस योजना की लगातार समीक्षा करेंगे।
बैठक में सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत नल जल योजना से संबंधित गुणवत्ता पर विशेष बल दिया गया है। बैठक में वाटर टावर को अच्छी तरह फिक्स करके जलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया साथ ही ऐसे संवेदक, कनीय अभियंता एवं डब्लू०आई०एम०सी० जिसके कारण नल जल योजना की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, उन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में जल जीवन हरियाली में जनभागीदारी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था, परंतु इसे पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त आलोक में दिनांक 5 जनवरी 2021 मंगलवार को राज्य स्तर पर जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन पूर्वाहन 11:00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान में जनभागीदारी विषय पर परिचर्चा की जाएगी, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा भाग लिया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम गया समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी भाग लेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रखंड स्तर पर एवं नगर निकाय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निकाय के प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सूचित करेंगे। प्रखंड स्तर पर भी यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निर्देश दिया गया है कि जिला मुख्यालय के निकटतम जीविका समूह एवं दीदियों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia