*कल्याणकारी योजनाओं की होगी समीक्षा*
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 12 दिसंबर, 2018 को प्रखंड मुख्यालय परैया एवं गुरारू में चलाई जा रही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। पूर्वाहन 9:00 बजे से 12:00 बजे तक क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा तथा 12:00 बजे से प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान परैया और गुरारू के जनप्रतिनिधियों से अपराहन में वार्ता भी की जाएगी तथा योजनाओं की जांच प्रतिवेदन की समीक्षा भी की जाएगी। उक्त भ्रमण के अवसर पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम के अनुसार अपने अपने प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त समय के अनुसार बैठक कि सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया एवं गुरारू को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।