कारीसोवा में संकटमोचन का प्राण प्रतिष्ठा

कारीसोवा ग्राम में हुआ संकटमोचन महावीर का प्राण प्रतिष्ठा
– वजीरगंज के भविष्य युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने संकटमोचन वीर हनुमान का ली आशीर्वाद
Advertisement
कारीसोवा में संकटमोचन का प्राण प्रतिष्ठा, AnjNewsMedia
वजीरगंज के कारीसोवा महावीर मंदिर में संकटमोचन का हुआ प्राण प्रतिष्ठा

गया : वजीरगंज प्रखंड स्थित कारीसोवा ग्राम के देवी मंदिर परिसर में वीर हनुमान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम के साथ किया गया। ग्रामवासियों ने महावीर मंदिर में प्रतिमा स्थापित किया। इस मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गाँव में भक्तिमय माहौल है। वीर हनुमान के भक्तों में खासा उल्लास दिखा। बच्चे, बूढ़े, जवान सहित महिलाओं में भक्ति भाव भरा उत्साहित मन धार्मिकता से ओतप्रोत था। उनकी प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर में श्रद्धालु भक्तों ने पूरी भक्ति भाव से महावीर हनुमान की पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर वहाँ भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गाजे-बाजे के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

कारीसोवा में संकटमोचन का प्राण प्रतिष्ठा, AnjNewsMedia
संकटमोचन का प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो युवानेता चिंटूभईया ने ली आशीर्वाद 

मान्यता ऐसी है उनकी असीम अनुकंपा से सभी फलते- फूलते, संकट दूर होता, सुख- संपत्ति की समृद्धि होती और सबों का कल्याण होता है। संकटमोचन दयालु वीर हनुमान गाँव का संकट हर लेते और सुख भर देते हैं। जिससे गाँववासी खुशहाल होते हैं। मंदिर परिसर जय हनुमान की जयकारे से गूँज उठा। ग्रामीणों ने कहा उनकी कृपा से गाँव बाधाओं से बचा रहता है। अटूट विश्वास से भक्तगण संकटमोचन की भक्ति में लीन दिखे। इस पावन मौके पर वजीरगंज के भविष्य युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने महावीर मंदिर में दर्शन कर संकटमोचन वीर हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया। सच, उनकी महिमा अपरंपार है। – अंज मीडिया की प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!