देश के किसानों को माओवादी, खालिस्तानी, नक्सली, देशद्रोही कहने वाले को जनता करारा जवाब देगी- कांग्रेस
Advertisement
आज कांग्रेस पार्टी, किसान कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, इंटक, के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय टॉवर चौक पर देश के किसानों को भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा ” नक्सल ” कहने, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ” खालिस्तानी ” कहने, तथा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा ” वामपंथी , माओवादी ” कहने पर तीनों का पुतला दहन कर देश की महान जनता से ऐसे नेताओ को करारा जवाब देने की अपील किया, ताकि ऐसी विकृत मानसिकता के नेता बेतुका, तथ्यहीन बयान देकर लोगो को गुमराह करने की कोशिश की आदत छूट जाए।
नेताओ ने कहा आज देश में पहली नरेन्द्र मोदी की ऐसी सरकार है, जो हमेशा किसान, मजदूर, युवा, एवम् आमजन के जायज मांग को अनसुनी कर हिन्दू – मुस्लिम, देशद्रोही, पाकिस्तान – चीन – बांग्लादेश, खालिस्तान, माओवादी, नक्सली कह कर देश को भटकाने की नाकाम कोशिश करते आ रही है, लेकिन अब देश की महान जनता इन नौटंकीबाजों के झांसे में आने वाली नहीं है।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, दामोदर गोस्वामी, टिंकू गिरी, कुंदन कुमार, विशाल कुमार,सुनिल कुमार राम, सौरभ गुपूत, अरुण कुमार पासवान, विनोद बनारसी, शिव कुमार चौरसिया, कृष्णा कांदु, लाडला आलम, बबलू कुमार, आदि शामिल होकर किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग कर रहे देश के किसानों के बारे में गलतब्यानी करने वालो को सबक सिखाने की अपील की।
– AnjNewsMedia