किसान आंदोलन की रिपोर्टिंग कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पूनिया की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक- कांग्रेस
गया : नेताओ ने कहा मनदीप पूनिया जिन्होंने सिंधु बॉर्डर पर भाजपा नेता प्रदीप खत्री, अमन डबास के नेतृत्व में बड़े हुजूम के द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर पत्थरबाजी करने के वीडियो देशवासियों को दिखाने से बौखलाई सरकार एवम् दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन दोनों भाजपा नेताओ का बड़े नेताओ से जुड़ाव जगजाहिर है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह,अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी,मो सरवर खान,शिव कुमार चौरसिया,प्रो अनिल कुमार सिन्हा, डॉ मदन कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि सिंधु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस द्वारा स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पूनिया को गिराफ्तार कर तिहाड़ जेल में ही मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजना अलोकतांत्रिक है, जिसे देश के सभी प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी, समाजसेवियों , आमजन में भयानक आक्रोश है।
नेताओ ने कहा की जब सरकार पोषित अर्णव गोस्वामी जैसे पत्रकार को गैर भाजपा सरकार गिरफ्तार करती है, तो पूरे देश में भाजपा हाय तौबा मचाने लगे थे, परंतु आज वही लोग पूरी तरह चूपी साधे हुए है।
नेताओ ने कहा की मनदीप पूनिया को धारा 186( सरकारी काम में बाधा डालने ),353 (सरकारी कर्मचारी पर हमला करने ),332 (जान बूझ कर व्यवधान उत्पन्न करने), 341 ( गैर कानूनी हस्तक्षेप करने)के तहत अफ अाई आर दर्ज है, जो पूरी तरह बेबुनियाद है।
नेताओ ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पूरे देश में बनाए हुए है, जिसे राष्ट्र की जनता सफल नहीं होने देगी।
नेताओ ने अविलंब मनदीप पूनिया को बाइज्जत रिहा करने की मांग की है।
➖AnjNewsMedia