गया : कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक, किसान कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस टेक्निकल सेल, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता, कार्यकर्ता ने अपने, अपने हाथो में जलता मशाल लेकर स्थानीय टॉवर चौक पर प्रदर्शन कर किसान विरोधी कानून को वापस कराने हेतु किसान सत्याग्रह पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह,अमरजीत कुमार,मो सरवर खान,विद्या शर्मा,दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी, श्रीकांत शर्मा, सतेंद्र सिंह, विनोद बनारसी,अशरफ इमाम, बबलू कुमार, कृष्णा कानू,सुरेन्द्र मांझी,रंजीत कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव,आदि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी कानून को वापस कराने हेतु लगातार संघर्ष कर रही है।
कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को 10 बजे दिन में गया गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अस्थि कलश को नमन कर किसान सत्याग्रह पदयात्रा शुरू होगा जो राय काशी नाथ मोड़, स्वराज्य पूरी रोड, बाटा मोड़, स्टेशन, बैरागी, बागेश्वरी, रामशिला रोड, कंडी, रहीम बिगहा, बाड़ा, चकांड , फतेहपुर, ओर, होते हुए महान किसान नेता पंडित यदुनंदन शर्मा आश्रम नियामतपुर बेलागंज तक जाएगा।
किसान सत्याग्रह पदयात्रा लगभग 20 किलोमीटर का होगा जिसमें जिला के कोने, कोने से किसान, मजदूर, युवा, छात्र, एवम् आमजन शामिल हो कर किसान विरोधी कानून को वापस कराने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करते चलेंगे।
किसान सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल नेता, कार्यकर्ता जगह, जगह पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पदयात्रा में प्रदेश, जिला, प्रखंड,पंचायत, गांव के नेता कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
➖AnjNewsMedia