कुर्किहार के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बना चंदन

 पिता के अधूरे सपने को पूरा करेंगे चंदन

यह जनता की जीत, उनके उम्मीदों पर खरे उतरने का करूँगा प्रयास : चंदन 
Advertisement


चुनावी मुक़ाबला बड़ी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन जनता- जनार्द्धन के मिले एक- एक वोट के बहुमत से हुई जीत 


गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत कुर्किहार पैक्स के चुनाव में चंदन कुमार की हुई जीत। चंदन बने पैक्स अध्यक्ष। जाहिर हो कुर्किहार के पैक्स स्वर्गीय गोरेलाल सिंह के पुत्र हैं चंदन कुमार। स्वर्गीय गोरेलाल सिंह के मृत्यु हो जाने के वजह से यहाँ उपचुनाव हुआ। विदित हो इस उपचुनाव में उनके पुत्र युवा चंदन कुमार की विजय हुई।

कुर्किहार के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बना चंदन, AnjNewsMedia, Chandan becomes the newly elected PAX president of Kurkihar
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार


पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव जीतने के उपरांत नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा यह जीत जनता की जीत है। जनता मालिकों ने उन्हें आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से जीताई है। पंचायतवासियों ने हम पर जो भरोसा जताया है। मैं उन्हें हृदय से शुक्रिया अदा करता हूँ। 

क्योंकि चुनावी मुक़ाबला बड़ी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन जनता- जनार्द्धन के मिले एक- एक वोट के बहुमत से मेरी जीत हुई है। 

इस जीत में मेरे पूज्य पिता श्री का अच्छे कर्म का सहनाभूति वोट का आशीर्वाद मिली है। पिताश्री के पद चिन्हों पर चल कर अपने दायित्व भरे ज़िम्मेवारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न करूँगा।

कुर्किहार के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बना चंदन, AnjNewsMedia, Chandan becomes the newly elected PAX president of Kurkihar
युवा पैक्स अध्यक्ष चंदन

नव निर्वाचित युवा पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा जनता की जीत को मैं आदर करते हुए बेहतर कार्य करने का हर संभव प्रयास करता रहूँगा। जिससे अध्यक्ष पद की गौरव- गरिमा में और भी चार- चाँद लगे। अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास करूँगा। 

पैक्स के क्षेत्र में विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी। भेदभाव से ऊपर उठ कर किसानों के हित का कार्य धरातल पर करूँगा। जिससे किसान भाईयों को लाभ हो।

कुर्किहार के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बना चंदन, AnjNewsMedia, Chandan becomes the newly elected PAX president of Kurkihar
सरस्वती पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएँ

मेरे पिता किसान थे। किसानों के दर्द को भलीभाँति समझते थे। और किसानों के हित का कार्य करते थे। इस जीत के मौके पर मैं वादा करता हूँ कि उनके पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करूँगा। आप सबों के स्नेह- आशीर्वाद से हीं इस पद को हासिल कर पाया हूँ। इसके लिए पंचायतवासियों को पुन: हृदय की गहराई से शुक्रिया अदा करता हूँ। आपके उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरने का प्रयास करूँगा।

सरस्वती पूजा बसंतपंचमी के पावन मौके पर प्रखंडवासियों सहित कुर्किहार पंचायतीवासियों को सरस्वती पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएँ। 

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!