*
कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह प्रदर्शनी*
गया : जिला कृषि पदाधिकारी, गया के द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन गांधी मैदान, गया में दिनांक 5 जनवरी 2019 से 6 जनवरी 2019 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कृषि यंत्र यथा हार्वेस्टर, रोटावेटर, पंपसेट, पावरटिलर, कल्टीवेटर, पावर थ्रेसर, स्प्रेयर, सिंचाई पाइप, चाराकल, पैड़ी थ्रेसर, जीरोटिलेज मशीन इत्यादि की खरीद पर किसानों को अनुदान भुगतान किया जाएगा।