कैमूर भभुआ सहित गया में जीविका दीदी बन रही आत्मनिर्भर

 जीविका दीदी अब पेशेवर तरीके से संभालेगी सदर अस्पताल भभुआ का कैंटीन

Advertisement

    बिहार सूबे में जीविका दीदी की चाँदी, हो रही रोजगारोन्मुखी 

   कैमूर भभुआ की जीविका दीदी भी बन रही स्वाबलंबी

गया : जीविका दीदी का 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल, भभुआ में कैंटीन चलाने को लेकर प्रशिक्षण की शुरुआत मुंडेश्वरी होटल कैमूर भभुआ में किया गया।

यह प्रशिक्षण 07 फरबरी से 13 फरबरी तक चलेगी।  जिसमें 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो बाद में सदर अस्पताल ,भभुआ में कैंटीन चलाने का काम करेगी। प्रशिक्षण देने के लिए केरल के कुडम्बश्री  संस्था के तीन प्रशिक्षणकर्ता दिव्या के. जया के.आर. , बिंदु उदयन जीविका दीदी को प्रशिक्षण देंगे । जीविका जिला कार्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने की विधि, साफ सफाई रखने के तौर तरीके, हिसाब किताब रखने के तरीके और व्यवहार बदलाव के बारे में बताया जाएगा। 25 दीदी में से 10 दीदी प्रशिक्षण के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित किए जाएंगे जो आगे चलकर के कैंटीन संभालने का काम करेंगे जिला कार्यालय से जीविका के डी पी एम कुणाल कुमार शर्मा, नॉन फार्म मैनेजर आलोक कुमार गोपाल और भभुआ सदर ब्लॉक के मृणाल कुमार द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया और प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। 

मरीजो को मिलेगा गुणवत्ता पूर्ण खाना मरीज के अटेंडेंट को खाने के लिए नही भटकना पड़ेगा कही । सरकारी दफ्तरों और अस्पताल कर्मी भी खाने/नास्ते का आर्डर बुक कर सकेंगे मीटिंग और प्रशिक्षण के दौरान । इससे दीदी लोगो को भी रोजगार मिलेगा । 

कैंटीन खोलने हेतु हमारे तरफ से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है हम बस जिला प्रशासन से भवन के जीर्णोद्धार का इंतज़ार कर रहे है जैसे ही भवन हैंडओवर किया जाएगा जीविका दीदी अपना काम शुरू कर देगी।

गया जिले में भी जीविका दीदियों के उज्ज्वल भविष्य का सुहाना अवसर। अब दीदियों की हौसला उडान भरने लगी है। पूरी तन्मयता से आत्मनिर्भर बन घर- परिवार का सहारा बन रही है। वे आत्म विश्वास से लबालब भरी हैं, यही वजह है कि वह सफलता हासिल करते आगे निकल रहीं हैं। घर- परिवार के साथ – साथ अपनी जिम्मेवारी भी बखूबी निभा रही हैं।

➖ AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!