सांसद ने दी पीपीई कीट एवं थर्मल थर्मामीटर : डीएम
Advertisement
कोरोना जाँच की थर्मल थर्मामीटर डीएम को सौंपते |
औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए कार्यरत चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के लिए 22 पीपीई कीट एवं 40 थर्मल थर्मामीटर जिला प्रशासन गया को उपलब्ध कराया है। उनके प्रतिनिधि ने गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के हाथों में पीपीई कीट एवं थर्मल थर्मामीटर प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा सूचित किया है कि इसके अतिरिक और भी पीपीई किट उपलब्ध कराया जाएगा। इसका प्रयोग कोरोना के पॉजिटिव या संदिग्ध मामलों के इलाज करते समय चिकित्सक प्रयोग करते हैं। पर्याप्त संख्या में पीपीई कीट एवं थर्मल थर्मामीटर रहने से इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी।
– अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति