कोरोना लॉकडाउन राहत बचाव आंदोलन तेज हो गया

कोरोना लॉकडाउन राहत बचाव सामग्री
Advertisement

डीएम ने खाद्यान्न पैकेट वाहन को की रवाना

गया : वैश्विक महामारी Covid 19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए 14 अप्रैल 2020 तक किये गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद, निर्धन, बेसहारा लोगों के सहायतार्थ प्राप्त 200 खाद्यान्न पैकेट के वितरण हेतु खाद्यान्न पैकेट से भरा हुआ वाहन को गया समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कोरोना लॉकडाउन राहत बचाव आंदोलन तेज हो गया, AnjNewsMedia
कोरोना लॉकडाउन राहत आंदोलन तेज ! डीएम- एसएसपी ने खाद्यान्न वाहन को की रवाना 
मुंबई बाजार के प्रोपराइटर मोहम्मद शिब्बू द्वारा उपलब्ध कराए गए 200 खाद्यान्न के पैकेट, जो पांच-पांच किलोग्राम के हैं, में चावल, दाल, सरसों का तेल एवं प्याज है।
उल्लेखनीय है कि इस विषम परिस्थिति में निर्धन बेसहारा एवं जरूरतमंदों के लिए पांच पांच किलोग्राम के खाद्यान्न पैकेट सहायतार्थ जो भी इच्छुक व्यक्ति वितरण करवाना चाहते हैं वह जिला प्रशासन के जिला नियंत्रण कक्ष पर सूचित कर सकते हैं। सामग्री का उठाव एवं वितरण जिला प्रशासन के वाहन एवं कर्मी के माध्यम से करवाया जा रहा है।
इच्छुक व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष, गया के दूरभाष संख्या 0631 2222 253 पर कॉल कर सूचित सकते हैं, इसके लिए उन्हें सामग्री उठाव के लिए समय एवं स्थान की जानकारी देनी होगी।
– अशोक कुमार अंज, लेखक- पत्रकार

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!