कोरोना वायरस के फैलने से रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय

खाद्यान्न उठाव को लेकर दिए गए निर्देश

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश
Advertisement

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय अवस्थित अपने कार्यालय प्रकक्ष में गया जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एडीएसओ, सभी एम ओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से लाभुकों के बीच सामग्री के वितरण पर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना(AAY) एवं पुर्विकता प्राप्त गृहस्थी (PHH) योजना में ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से 14 किलो गेहूं एवं ₹3 प्रति किलो की दर से 21 किलो चावल देना है। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत माह अप्रैल 2020 से जून 2020 हेतु आवंटित अतिरिक्त खाद्यान्न का भी वितरण किया जाना है। जिसमें अंत्योदय अन्न योजना एवं पुर्विकता प्राप्त गृहस्थी को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल निःशुल्क देना है। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल भी उपलब्ध कराया जाना है। 
कोरोना वायरस के फैलने से रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय AnjNewsMedia
पदाधिकारियों को दिशानिर्देश देते डीएम अभिषेक सिंह 
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी को पोस्टर बैनर, आम सूचना के माध्यम से आमजनों को भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में प्रचारित कराया जाना है। साथ ही प्रोपर माइकिंग भी कराने का निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना एवं पुर्विकता प्राप्त गृहस्थी लाभुकों को प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल भी उपलब्ध कराया जाना है।
सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता 30 जून 2020 तक प्रत्येक दिन सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक दुकानों को विशेष परिस्थिति में खुला रखकर खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा निर्धारित समय में राशन कार्ड धारियों को खाद्यान्न वितरण में प्राथमिकता दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि *सुबह 7:00 बजे से सुबह10:00 बजे तक सभी श्रेणी के ओल्ड एज ग्रुप वाले राशन कार्डधारी को राशन दिया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 तक सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी को राशन दिया जाएगा तथा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी श्रेणी की महिला राशन कार्ड धारी को राशन दिया जाएगा।
* जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण को सफलतापूर्वक अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड को जोन में गठित कर प्रत्येक जोन का दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी या सीडीपीओ को दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/ सीडीपीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जन वितरण प्रणाली द्वारा किसी भी राशन कार्डधारी को उन्हें अनुमान्य खाद्यान्न की मात्रा से कम मात्रा नहीं दिया जाए और न ही किसी कार्डधारी से निर्धारित दर से अधिक कीमत लिया जाए। उन्होंने जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर गठित सतर्कता समिति की देखरेख में खाद्यान्न का वितरण करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में लाभुकों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी पूर्ण जवाबदेही अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित जोन के पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की होगी। किसी भी परिस्थिति में शिकायत पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/ आपूर्ति निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय में उल्लेखित राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी के साथ प्रॉपर हाइजीन एवं सैनिटाइजेशन को बनाए रखते हुए किया जाए। इसके लिए अलग से आवंटन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सूचित करेंगे कि मास्क ग्लबस पहनकर सभी कार्डधारी को राशन वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए राशन कार्डधारियों को टोकन दिया जाए तथा टोकन के अनुसार ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को टोकन दिया जाएगा उसमें तारीख अंकित करना अनिवार्य है साथ ही उन्होंने कहा कि महादलित टोला को प्राथमिकता देकर उन्हें पहले टोकन दिया जाए। 
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने से रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय अपनाने को कहा यथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, सर्जिकल मास्क, रूमाल का प्रयोग करने, हाथ को बराबर साबुन से धोने सभी गोदामों एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों में लाभुकों हेतु हैंड सैनिटाइजर, साबुन, पानी इत्यादि की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए एवं संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं लाभुकों द्वारा क्या करें क्या ना करें में अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 
सरकार द्वारा खाद्यान्न योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु फूड कैलेंडर का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि ससमय खाद्यान्न का उठाव हो सके। 
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों पदाधिकारी को सचेत किया कि इन्हीं सब परिस्थितियों में कालाबाजारी सक्रिय रहता है। यदि कहीं से कोई कालाबाजारी की सूचना मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि आज तक कुल 96 संदिग्ध मामले आए हैं, जिनमें 88 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 01 अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी एवं 7 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 एपीएचसी महकार में तथा 04 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 88 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 77 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। आज की तिथि में 18 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 15, अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी में 01 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। 
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर और बढ़ा दिया गया है, अब कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हो गए हैं, जिसकी क्षमता 5084 लोगों का है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 12975 है, जिनमें 11039 होम क्वारंटाइन तथा 1441 व्यक्ति क्वारंटाइन में रखा गया है। 485 व्यक्ति से बाहर आ चुके हैं। 
कोरोना वायरस के फैलने से रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय AnjNewsMedia
बाचव राहत सामाग्री वितरण 
समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि पोजेटिव केस नंबर 1 के मामले में संदिग्ध के बहनोई के सैंपल की भी जांच हो गई है, रिजल्ट नेगेटिव आया है। तथा केस नंबर 2 से संबंधित लोगों में घर के नौकर कभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि 120 फॉरेन ट्रैवलर की सूची मिली थी सबकी सेंपलिंग हो गई है।
कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग हैं उन सबों से एक-एक करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है।
बैठक में बताया गया कि आज भी 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, आज अपना बाजार गया द्वारा 165 खाद्यान्न पैकेट, धर्मा फाउंडेशन बोधगया द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, श्रीराम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 190 खाद्यान्न पैकेट, प्राण संस्था अनिल वर्मा द्वारा 40 खाद्यान्न पैकेट कुल 745 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं, जिनका वितरण जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक खनन के माध्यम से करवाया जाएगा। 
कॉल सेंटर के प्रभारी सहायक समाहर्ता श्रीकेम अशोक ने बताया कि चक्षु एप्प से 7085 कवरेन्टीन लोगों की निगरानी की जा रही है।
आपदा प्रबंधन के प्रभारी श्री शैलेश दास ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आपदा राहत केंद्रों पर आज 527 असहाय निर्धन लोगों को खाना खिलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए वैसे लोग, जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखने के निदेश दिए। 
बाहर के श्रमिकों के बीच एक एक हजार रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके लिए श्रम आयुक्त को प्रत्येक कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ एक एक एलिओ टैग करने के निर्देश दिए गए ताकि मजदूरों की सही पहचान हो सके।
कोरोना वायरस के फैलने से रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय AnjNewsMedia
बचाव राहत के लाभुक 
बैठक में गया नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, एएनएमएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, अपर समाहर्ता श्री राम निरंजन चौधरी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार, उप जनसंपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
केवल घरों की बत्तियां बुझाने की है अपील
अन्य संस्थान की एवं स्ट्रीट लाइट की बत्तियां जलती रहेंगी
अन्य उपकरण यथावत चालू रहेंगे
जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अप्रैल 2020 के रात्रि 9:00 बजे से 9 मिनट के लिए स्वेच्छा से अपने घर के लाइट यानी बल्ब को बुझा कर दिया जलाने एवं टॉर्च जलाने की अपील की गयी है, ना कि सभी उपकरणों को बंद करने की। इसलिए लोग अपने घर के अन्य उपकरण यथा पंखे, टीवी, रेफ्रिजरेटर, ऐसी इत्यादि चालू रखेंगे।
इसके अतिरिक्त जो भी मुख्य संस्थान हैं, वहां यथावत बत्तियां जलती रहेंगी, उन्हें नहीं बुझाया जाएगा। साथ ही जितने स्ट्रीट लाइट हैं, वे भी यथावत जलते रहेंगे। 
इस दौरान पावर कट नहीं किया जाएगा बल्कि ग्रिड यथावत चालू रहेगा। 
-रिपोर्ट: अंज न्यूज़ मीडिया 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!