गया : जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु की जा रही कार्रवाई से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।
बैठक में बताया गया कि गया जिले में पिछले 1 सप्ताह से कोविड के केस में वृद्धि हुई है। 8 दिसंबर को 14 केस, 9 दिसंबर को 32 केस, 10 दिसंबर को 21 केस, 12 दिसंबर को 17 कोरोना के केस सामने आए हैं। बैठक में बताया गया कि यह सभी कोविड केस उन व्यक्तियों से मिले हैं जो शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। अधिकांश मामले अर्बन एरिया से मिले हैं। जिला पदाधिकारी ने बताया कि वैसे सभी संबंधित व्यक्ति के परिजनों का अति शीघ्र सैंपल जांच कराया जाए ताकि संक्रमण का चैन ना बन सके। सभी संबंधित परिवार के सदस्यों का कांटेक्ट ट्रेसिंग अति शीघ्र कराएं। बैठक में बताया गया कि गया जिला में अब तक कुल 48 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। जिला पदाधिकारी ने सभी कंटेनमेंट जोन वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एक्टिव कंटेनमेंट जोन का फोटोयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि स्वयं कंटेनमेंट जोन का विजिट करेंगे।
आरटीपीसीआर की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित किए गए टारगेट का शत प्रतिशत सैंपल जांच कराएं। बैठक में बताया गया कि 31 अक्टूबर के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एक भी मरीज का कोरोना से डेथ नहीं हुआ है।
जिला पदाधिकारी ने प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया कि वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन में है उन्हें प्रत्येक दिन कंट्रोल रूम के फोन के माध्यम से फीडबैक लिया जाए।
टेलीमेडिसिन की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे कोविड-19 के मरीज जो 60 साल से ऊपर हैं उन संबंधित मरीजों का प्रत्येक दिन कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डॉक्टर द्वारा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं आवश्यक टिप्स देंगे।
बैठक में उपस्थित अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, प्राचार्य अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला टीवी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित राजन, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
➖AnjNewsMedia