गंगा उद्धव प्रोजेक्ट के कार्य प्रगति

गया में गंगा उद्धव प्रोजेक्ट

बिहार प्रदेश के गया ज़िले के मानपुर प्रखंड में आयुक्त मगध प्रमंडल असंगबा चुबा आओ एवं पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र राकेश राठी द्वारा गंगा उद्धव प्रोजेक्ट के कार्य में प्रगति का जायजा लिया गया।

Advertisement

गंगा उद्धव प्रोजेक्ट के कार्य प्रगति, AnjNewsMedia, Progress of Ganga Uddhav Project
गया गंगा उद्धव प्रोजेक्ट का कमिश्नर ने लिया जायजा 

कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि बंदोबस्ती के बाद ही शेष बचे पत्थरों का ब्लास्टिंग किया जाएगा। आयुक्त ने पत्थरों के समीप मधुमक्खी के छत्ता को हटवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को खाली पड़ी जमीन को समतल कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाई नुमा गड्ढे में जहां पानी इकट्ठा करना है वहां साफ सफाई का कार्य में तेजी लाएं। इसके उपरांत उन्होंने कार्यस्थल का घूम घूम कर निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि जगह जगह पर कलरफुल झंडा लगाएं जिससे कार्यस्थल की खूबसूरती बढ़ेगी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी मैकेनिक, लेबर एवं अन्य वर्कर को मास्क एवं सिक्योर हेलमेट पहन कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने खाई के समीप रेलिंग लगवाने का निर्देश दिया।

उबर खाबर एवं फैले हुए मिट्टी पत्थरों को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद कैसा दिखेगा क्या-क्या खूबियां रहेगी इत्यादि चीजों का विस्तृत फ्लेक्स डिजाइन बनाकर प्रदर्शित करें ताकि आम जनों को पूर्व से ही इस परियोजना के बारे में जानकारी मिल सके।

उन्होंने आरसीडी को जगजीवन कॉलेज से मुफस्सिल एवं प्रखंड कार्यालय मानपुर से अबगिल्ला अवस्थित कार्यस्थल तक के सड़कों को मरम्मती कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी को सभी जर्जर तार बदलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यस्थल के समीप पर्याप्त रोशनी उपलब्ध हो।

इसके पूर्व आयुक्त मगध प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सक को सैंपल की जांच क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परिसर को पूर्ण रूप से साफ सफाई रखें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी जमा एवं मिट्टी का ढेर देखकर आयुक्त ने कल तक मिट्टी हटवाने एवं परिसर को पूर्ण रूप से साफ सफाई कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर को दिया।

उन्होंने कहा कि मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में संविदा वाले जितने कर्मी आज अनुपस्थित हैं संबंधित डॉक्टर एवं कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुराने जिला उद्यान कार्यालय, मानपुर के जमीन का निरीक्षण किया।

उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त किया कि सरकारी बाउंड्री वाल कब गिरा है कैसे गिरा है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर को बाउंड्री वाल निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया ताकि जल्द से जल्द बाउंड्री वाल कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सभी डॉक्टर एवं पारामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिया कि कार्यरत जितने भी कर्मी है सभी अपने नाम के बैच लगाकर ड्यूटी करेंगे, जिससे उनका परिचय हो सके।

आयुक्त ने अंचलाधिकारी मानपुर एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लोगों के बीच मास्क के प्रयोग करने हेतु विशेष अभियान चलाएं, मास्क नहीं प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें एवं फाइन की वसूली करें।

इसके उपरांत आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय मानपुर के समीप कूड़े कचरे के लगे ढेर को जेसीबी द्वारा साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि साफ सफाई कराने के उपरांत उक्त जमीन पूर्ण रूप से समतल बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!