गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की बैठक

गया : 26 जनवरी 2019, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रविशंकर शर्मा ने विगत वर्ष की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया। जिसमें उन्होंने बताया कि गांधी मैदान स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन होगा।इसके उपरांत गांधी मंडप गांधी मैदान में 10:00 बजे, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय गया मैं 10:20 बजे, समाहरणालय गया में 10:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों योजनाओं पर झांकियां निकाली जाती हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन विभाग को मतदाता जागरूकता पर, लोक शिकायत निवारण को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के लिए जागरूकता हेतु, उद्योग विभाग को उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी हेतु, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं जिला कल्याण को कल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूकता लाने हेतु, नगर निगम को प्लास्टिक बैन पर एवं परिवहन विभाग को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं सड़क सुरक्षा पर झांकी निकलवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष झांकियों को शहर के मुख्य मार्गों पर भी घुमाया जाए। सुबह 7:00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो गया शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में एकत्रित होगी। जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें उच्च विद्यालय के बच्चों को शामिल किया जाए। राष्ट्रगान की तैयारी के लिए अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय गया को अधिकृत किया गया। विगत वर्षों की इस वर्ष भी इस समारोह के परेड में बीएमपी 3, जिला सशस्त्र बल, सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड पुरुष शहरी, होमगार्ड महिला शहरी, स्काउट एवं गाइड जूनियर विंग छात्र एवं छात्राएं, एनसीसी सीनियर विंग छात्र एवं छात्राएं, डीएवी/ ज्ञान भारती/ क्रेन मेमोरियल स्कूल के बच्चे एवं अग्निशमन दस्ता द्वारा भाग लिया जाएगा। इस वर्ष सीआरपीएप को भी परेड में शामिल होने के लिए अलग से समन्वय स्थापित करने हेतु डीएसपी मुख्यालय को कहा गया। अपराह्न 2:00 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन हरी सुब्रमण्यम स्टेडियम गया में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जिले के स्कूलों में निबंध एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। साफ सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त को देख लेने का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराहन 6:00 बजे से 8:00 बजे तक हसरत मोहानी ऑडिटोरियम गया में किया जाएगा इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है तथा सदस्य के रूप में मोती करीमी, महेश लाल, मधुकर सिंह, शिवबचन सिंह सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्त्ता को शामिल किया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!