गया एयरपोर्ट पर पधारे पीएम मोदी
Advertisement
Advertisement
*पलामू आने- जाने के क्रम में गया एयरपोर्ट पर पधारे पीएम मोदी*
*एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सहित मंत्री ने पीएम का किये अभिनंदन*
झारखंड के पलामू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जाने के क्रम में गया एयरपोर्ट पर पीएम दामोदर दास नरेन्द्र मोदी पधारे और एयरपोर्ट से हीं पलामू में होने वाले प्रोग्राम के लिए गये और वापस हुए। यह ऐतिहासिक संयोग हीं है। गया वापस होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मद्देनज़र एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के अभिनंदन के लिए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कृषि मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री नंन्दकिशोर यादव, एमएलसी कृष्ण कुमार उर्फ़ कुमार बाबू पहुँचे। पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किये। पीएम उन सभी से मिले और कुशलक्षेम पूछे। पलामू में आयोजित कोयल जलाशय परियोजना के कार्यक्रम में शिरकत कर गया लौटे और गया से सीधे दिल्ली लौटे पीएम मोदी। मौके पर डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय
एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सहित मंत्री ने पीएम का किये अभिनंदन |
भी मौजूद थे। अभिनंदन और मिलन का ऐतिहासिक क्षण था। जो अद्भुत यादगार का अनूठा सुहाना अवसर रहा।
डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा |
कृषि मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, एमएलसी कृष्ण कुमार उर्फ़ कुमार बाबू
|
पीएम मोदी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,कृषि मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री नंन्दकिशोर यादव |
गया एयरपोर्ट पर पधारे पीएम मोदी |
डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा |