गया- औरंगाबाद जिले की समीक्षा

आयुक्त ने की गया- औरंगाबाद जिले की समीक्षा
Advertisement

आयुक्त ने की गया- औरंगाबाद जिले की समीक्षा
गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया पंकज कुमार पाल द्वारा गया और औरंगाबाद जिले के सभी विभागों के कार्यक्रमों, योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा दो पालियों में की गई। प्रथम पाली में आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने आयुक्त महोदय का स्वागत करते हुए बैठक प्रारंभ की। सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने परिचय दिए। पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी ने आयुक्त को गया जिला की भौगोलिक स्थिति से परिचय कराया। उन्हें गया की जनसंख्या, सड़के, रेल लाइनें, महत्वपूर्ण संस्थानों, धरोहरों, महत्वपूर्ण स्थलों से वाकिफ कराया। समीक्षा के दौरान पटना गया रोड, गया -हिसुआ- राजगीर- नालंदा -बिहार शरीफ रोड, जीटी रोड में चल रहे कार्य की स्थिति की समीक्षा की गयी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि पटना- गया रोड की जमीन पूरी तरह से स्थानांतरित नहीं होने के कारण आई.एल.एफ.सी एजेंसी काम छोड़ कर चली गई। करार के अनुसार 2016 तक जमीन उपलब्ध कराना था। 102 किलोमीटर में से 46 किलोमीटर ही जमीन उपलब्ध कराया गया है। 
गया- औरंगाबाद जिले की समीक्षा
आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी गया से विलंब का कारण पूछा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोड में कुल 650 रैयत थे जिनमें से 500 रैयतों का भुगतान किया जा चुका है। लगभग 150 रैयतो में विवाद है। आयुक्त उन रैयतों का पैसा व्यवहार न्यायालय में जमा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले में इसी तरह से काम कराया गया है वहाँ से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने 10 जुलाई तक का समय जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि गया- हिसुआ- बिहार शरीफ रोड में काम तेजी से चल रहा है। बैठक जिलाधिकारी ने बताया कि 4 जुलाई से हज यात्री पटना से गया सड़क मार्ग से आएंगे और सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। गया से जहानाबाद सड़क की मरम्मती 4 जुलाई के पहले तक कर देने का निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई को दिया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि हेवी ट्रेफिक के कारण मरम्मति का कार्य रात्रि 10:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जा रहा है। शीघ्र ही मरम्मति का कार्य पूरा किया जाएगा। एनएच -2 (जीटी रोड) में आमस के समीप जमीन भू अर्जन की समस्या बताया गया, उन्होंने शेष भाग में काम कराने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग के पांचों डिवीजन गया, शेरघाटी, टिकारी, इमामगंज एवं नीमचक बथानी की समीक्षा की गई। उनके लिए अलग से बैठक की तिथि निर्धारित की गई। आयुक्त ने बैठक में उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाले वन महोत्सव के दौरान हर परिसर, हरा परिसर योजना के तहत 10 हजार पौधारोपण के लिए सैपलिंग (छोटा पौधा) की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध रूप से किए जा रहे खनन के विरूद्ध 1 सप्ताह के अंदर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गया में 7% वन क्षेत्र बचा है और उन क्षेत्रों में अवैध रूप से पत्थरों की कटाई रात्रि में की जा रही है। हाल ही में हीट स्ट्रोक की आई समस्या का सर्वप्रमुख कारण पेड़ नहीं होना था। हीटस्ट्रोक उन्हीं क्षेत्रों में हुआ है जहां वेजिटेशन नहीं है, ग्राउंड वाटर नीचे चला गया है तथा सरफेस वाटर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं दिखी तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता श्री इंद्रदेव को उन्होंने कहा कि गया ज़िला में लगातार बिजली कटने की शिकायत मिल रही है। उन्हें निदेशित किया कि बिना उचित कारण के ब्रेकडाउन नहीं करना है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली के क्षेत्र में कुछ काम चलने के कारण ब्रेकडाउन किया जाता है। नगर निगम की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकतर बॉटम नाला के उड़ाही का काम नहीं हुआ है, साथ ही मेन हॉल की सफाई नहीं हुई है। जबकि मशीने पड़ी है। बैठक में उपस्थित सिटी मैनेजर ने बताया कि बॉटम नाला की उड़ाही का काम 60% तक हो चुका है। शहर में कुल मेन हॉल की जानकारी नहीं होने के कारण सिटी मैनेजर से वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की गई। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 25 जून से 7 जुलाई तक बिचड़ा तैयार करना है। लेकिन अभी 20% ही बुआई हुई है। आयुक्त महोदय ने जल्द ही बिचड़ा तैयार करने का निर्देश दिया। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न आहर, पाइन, तालाबों, ट्यूबेलो से 6491 हेक्टेयर गया कैनाल डिवीजन के द्वारा नदी में पानी रहने पर नहरों से 32282 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। गया में कुल 1लाख 81 हजार कृषि भूमि है। शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आरटीई के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े एवं वंचित वर्ग के लगभग 2500 बच्चों का नामांकन निजी विद्यालयों में कराया जा रहा है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी आयुक्त को दी। मुख्यमंत्री द्वारा सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोलने की योजना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गया जिले के केवल 94 पंचायतों में हाई स्कूल नहीं है, इनमें से 22 पंचायतों के लिए प्रस्ताव प्रेषित है, शेष 72 के लिए जमीन की आवश्यकता है। आयुक्त ने उन स्कूलों की सूची अतिशीघ्र जिलाधिकारी को जमीन के लिए उपलब्ध का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दो मॉडल स्कूल के लिए पांच- पांच एकड़ जमीन की मांग की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा 23 मॉडल स्कूल की योजना के लिए का प्रस्ताव प्रेषित है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, गया ने बताया कि 23 फरवरी 2019 को पिछली बैठक हुई थी, जिसमें 239 आवेदनों का निष्पादन किया गया था। इसके उपरांत 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हत्या के मामले में 41 परिवारों को 5 हजार रुपये प्रति महीने का पेंशन दिया जा रहा है। आयुक्त ने अगली बैठक यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया। शौचालय निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि कुल 59% लाभुकों का जियो टैगिंग हुआ है एवं 47% भुगतान कराया गया है आयुक्त ने इस पर असंतोष व्यक्त किया तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। नल जल योजना के समीक्षा में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि कुल 4573 वार्डों में से 2603 वार्ड में पंचायती राज विभाग द्वारा तथा 1972 वार्ड में पीएचईडी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा 2042 वार्डों में काम शुरू कराया गया जिनमें से 925 वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष लगभग 500 वार्ड में 30 जून तक कार्य प्रारंभ कराने हेतु उन पंचायठों के मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ जिला परिषद सभागार में बैठक की गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वार्डों में सबसे पहले बोरिंग करा दें ताकि जिन वार्डों में पानी न मिल सके उन्हें पीएचइडी को स्थानांतरित किया जा सके। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि 1972 वार्डों में से 500 वार्डों में जलापूर्ति करा दी गई है तथा शेष 738 वार्डों में कार्य चल रहा है। बैठक में पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के अंत में आयुक्त महोदय ने सभी पदाधिकारी को बताया कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उन विभागों के पदाधिकारी उनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। अगली बैठक में समीक्षा के दौरान इसकी अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारी को टीम भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। द्वितीय पाली की बैठक में जिलाधिकारी औरंगाबाद राहुल रंजन महिवाल ने औरंगाबाद जिले के भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या एवं महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने औरंगाबाद की विधि व्यवस्था से संबंधित आंकड़े भी प्रस्तुत किए। आयुक्त ने लंबित कंडो के निष्पादन पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को बुलाकर अतिशीघ्र कराने का निर्देश दिया। उत्पाद मध्य निषेध की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में कुल 9226 छपेमारी की गई है, 875 के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है, 824 गिरफ्तारियां की गई हैं,10 वाहनों को राज्यसात कराया गया है तथा चार घरों को अधिग्रहित किया गया है। भू अर्जन की समीक्षा में बताया गया कि डीएफसीसी कोलकाता जोन, डीएफसीसी मुगलसराय जोन में भू अर्जन का कार्य चल रहा है और डीएफसीसी कोलकाता जॉन में 65% भुगतान किया गया है तथा डीएफसीसी मुगलसराय जोन में 95% भुगतान किया गया है। यह रेल लाइन बिछाने के लिए अर्जन किया जा रहा है। विवादित रैयतों के भू अर्जन के लिए गया की तरह ही उन्हें भी सिविल कोर्ट में राशि जमा कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंचल अधिकारियों डीसीएलआर की बैठक बुलाने और कैंप मोड में भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भू अर्जन में विलंब होने पर भारत सरकार के समीप राज्य सरकार की छवि खराब होती है। इसलिए इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने विशेष भू अर्जन की बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया। खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वरुण, दाउदनगर एवं नवीनगर से बालू का खनन किया जाता है तथा मदनपुर पहाड़ी से पत्थर की कटाई की जाती है और इनका एक ही एजेंसी आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के द्वारा ठेका लिया गया है। ओवरलोडिंग के लिए अब तक 48 छापेमारी की गई है, 8. 87 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है तथा 40 वाहनों की जब्ती की गई है। आयुक्त ने इस कार्रवाई को नाकाफी मानते हुए कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। यह भी बताया गया कि खनन विभाग का लक्ष्य बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया गया है जबकि अभी वर्तमान में 102 से 125 करोड़ रुपए की वसूली सालाना की जा रही है। उप विकास आयुक्त औरंगाबाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 22207 आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध 21244 आवास स्वीकृत किए गए हैं तथा 95. 66% लक्ष्य प्राप्त की गई है, 16648 आवास बनवा दिए गए हैं। उसी प्रकार मनरेगा में भी 93% की प्रगति हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 70% लाभुकों का जिओ टैगिंग किया जा चुका है तथा उन सबों को भुगतान भी किया जा चुका है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 49% बिचड़ा गिरा दिया गया है। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 204 पंचायतों में केवल 29 पंचायत ऐसे हैं जहां उच्च विद्यालय नहीं हैं और उनके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आरडीडी शिक्षा विभाग को औरंगाबाद के सभी प्रखंड में दो- दो पंचायतों की जांच कर वास्तविक स्थिति का प्रतिवेदन सोमवार तक देने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद के 11 में से 9 प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कार्यरत है जिसमें 904 स्टूडेंट पढ़ रहीं है। मॉडल स्कूल के लिए रफीगंज नबीनगर में जमीन नहीं मिल रहा है बाकी सभी प्रखंडों में प्राप्त हो चुका है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभागीय कार्य की पुख्ता जानकारी नहीं रहने के लिए उनका वेतन स्थगित करते हुए उनसे शोकॉज किया गया है। वर्ग कक्ष निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 87 विद्यालयों में 204 वर्ग कक्ष अभी तक नहीं बनाए गए हैं। पैसा रखने वाले प्रधानाध्यापको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन सबों के सब ऊपर नीलाम पत्र वाद चलाने तथा संबंधित थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आयुष्मान भारत के तहत 404 मरीजों का इलाज कराया गया है जिसमें 200 मरीजों को पैसा भी उपलब्ध करा दिया गया है। जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत 714 लाभुकों का भुगतान बैकलॉग रहने के लिए 1 सप्ताह के अंदर उसका बैकलॉग खत्म करने का निर्देश दिया गया। नल जल योजना की समीक्षा में बताया गया कि कुल 2852 वार्डों में से 1417 वार्डों में कार्य प्रारंभ करा दिया गया है तथा 530 वार्डों में कार्य पूर्ण कर दिया गया है। नवंबर माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैसा रखने वाले एजेंसी/जन प्रतिनिधि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीएचईडी के द्वारा 732 में से 74 वार्डों में कार्य प्रारंभ कराया गया है। शेष वार्डो के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।उन्हें 15 जुलाई तक सभी वार्ड में काम प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया और यह भी चेतावनी दी गई कि यदि सभी वार्डों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उत्तर कोयल परियोजना नहर परियोजना का विस्तृत प्रतिवेदन पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधीक्षण अभियंता उत्तर कोयल नहर परियोजना द्वारा बताया गया और उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ी योजना है और इससे इसके पूरा होने पर औरंगाबाद और गया के बहुत बड़े भूभाग में सिंचाई की जा सकेगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!