पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने आतंकवाद के विरोध में अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने की ली शपथ
![]() |
गया के कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा मिटाने की ली शपथ |
गया : गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में आयुक्त कार्यालय, मगध प्रमंडल,
गया के सभागार में आयुक्त के सचिव मो0 अफजालुर रहमान के नेतृत्व में आयुक्त मगध प्रमंडल के कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने आतंकवाद के विरोध में अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने की निष्ठा पूर्वक शपथ ली और उन्होंने यह भी शपथ ली कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे और मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव एवं सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटन शक्तियों से लड़ने की भी उन्होंने शपथ ली।