गया के टिकारी में प्रशासनिक शिविर

*टिकारी के मखदुमपुर में हुआ प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*
Advertisement


गया : योजना एवं विकास विभाग बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत जिले के सुदूरवर्ती टेकारी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मखदुमपुर के प्रांगण में टेकारी प्रखंड के केसापी, मखदुमपुर, चैता, रूपसपुर एवं डिहूरी पंचायत के आम नागरिकों हेतु मेगा प्रशासनिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य केंद्र के कैंप में जिले के लगभग सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए थे। जहां आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टेकारी के विधायक अभय कुशवाहा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर, एसपी अभियान अरुण कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
इसके पूर्व टेकारी के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा विधायक अभय कुशवाहा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर, एसपी अभियान को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत उपस्थित जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी मनोज कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।
जिला निबंधन परामर्श केंद्र के जिला प्रबंधक राजीव कुमार द्वारा उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, डीसीएलआर टिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी उदय कुमार द्वारा टेकारी के प्रखंड प्रमुख सविता देवी, मखदुमपुर के मुखिया रश्मि कुमारी, रूपसपुर, चैता, डिहूरी एवं केसापी के मुखिया एवं मुखिया पति तथा जिला परिषद सदस्य गौरव कुमार यादव को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर टिकारी प्रखंड के अन्य पंचायतों के मुखिया को भी पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी मनोज कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । जिलाधिकारी अभिषेक को अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार का जो दायित्व आपके प्रति है। उसे हमें हर हाल में सुनिश्चित करना है और हम लोग कर रहे हैं। इसकी शुरुआत इमामगंज के सलैया पंचायत से की गई। उसके बाद लुटूआ, डोभी, गुरपा, पतलूका में यह कार्यक्रम किया जा चुका है।और आज यह कार्यक्रम टेकारी के मखदुमपुर पंचायत में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो जनता विकास के दौर में हाशिये पर रह गए या किन्ही कारणों से पीछे रह गए हैं। उन्हें आगे बढ़ाया जाए। सरकार एवं प्रशासन की यह प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में जिन योजनाओं को चलाया जा रहा है वह कहीं अन्य राज्यों में नहीं चलाया जा रहा है, चाहे नल जल योजना हो, चाहे नाली गली योजना हो। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत युवा पीढ़ी को अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही निम्न ब्याज दर पर 4 लाख रुपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
पिछड़े वर्ग के युवाओं में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा पैसे के अभाव में दबकर रह जाती थी। अब वे अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत भाषा ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान एवं व्यवहार कुशलता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोई भी शिक्षित 12वीं पास युवा इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के अभाव में युवा ठीक से बोल नहीं पाते हैं उन्होंने स्वयं अपना उदाहरण दिया कि जब इंटरव्यू देने गए थे तो वह किस तरह बोलने में घबरा गए थे। उन्होंने कहा कि निश्चय भत्ता योजना के तहत युवाओं को रोजगार तलाशने हेतु 2 वर्षों तक एक-एक हजार रुपये प्रति माह तक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार का सपना था कि हर घर में बिजली पहुंचे जो यह सपना पूरा हुआ और लोगों को सस्ते दाम पर भी एलईडी बल्ब उजाला योजना के तहत दिया जा रहा है। ग्रामीण गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन भी उज्जवला योजना के तहत दिया जा रहा है। प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है। बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹54100 उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार में लगातार विकास हो रहा है और देश मे एक से दो राज्य ही है जो बिहार के विकास दर की बराबरी कर रहे है। 
उन्होंने कहा कि लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत अमेरिका से किसी ने ट्वीट किया है कि शिकायत निवारण के लिए अन्यत्र कहीं भी ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है, जो बिहार में यह चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब आपको अपनी समस्या से समाधान के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। चाहे वह प्रखंड विकास पदाधिकारी हो, अनुमंडल पदाधिकारी हो चाहे वह कोई भी पदाधिकारी हो। उन्हें आवेदक के सामने खड़ा होकर जवाब देना पड़ता है। इसमें यह भी व्यवस्था की गई है कि यदि आप संतुष्ट नहीं है तो उच्च स्तर पर अपील का प्रावधान किया गया है। जिसकी सुनवाई जिलाधिकारी, आयुक्त एवं विभागीय उच्च अधिकारियों के समक्ष की जाती है। पहले लोग जनता दरबार में जाते थे जिसमें एक कमी थी कि आवेदन को संबंधित पदाधिकारी के समक्ष भेजा जाता था लेकिन उस पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पाती थी। लेकिन लोक शिकायत निवारण में अलग से पदाधिकारी पदस्थापित किए गए हैं जो आदेश पारित करते हैं,जो साक्ष्य भी बन जाता है। उन्होंने नागरिकों के इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीकारी के लोक शिकायत पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह में निष्पादन की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दियागया है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा किसी भी देश के युवा से कम नहीं है और जिस देश के युवा प्रगतिशील हो उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें आईटीआई, दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण, एसएसबी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने कहा कि जो युवा इस में भाग लेना चाहते हैं उन्हें प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों द्वारा जो आवेदन प्राप्त हुए हैं और जिनका समाधान नहीं हो सका है, उनका समाधान 10 दिनों के अंदर किया जाएगा। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 10 दिनों के बाद दोबारा यहां प्रखंड स्तर पर समीक्षा कर उनकी समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत एक लाभदायक योजना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के अक्षम व्यक्तियों जो किसी रोग से ग्रसित हैं। वह अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज 1 साल में करा सकते हैं। इसका लाभ उठाने का उन्होंने लोगों को आवाहन किया। उन्होंने कहा कि किसी कार्य मे प्रशासन स्तर से अगर कोई कमी होती है तो उसे दूर किया जाएगा।
इसके पूर्व विधायक टेकारी अभय कुशवाहा ने कहा कि आपका प्रशासन टेकारी द्वार कार्यक्रम बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा आयोजित मेगा प्रशासनिक स्वास्थ्य शिविर आम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक योजना है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एकलौता बिहार राज्य है जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लोक प्राधिकार को आवेदनकर्ता के समक्ष उपस्थित होना पड़ता है और लोक शिकायत पदाधिकारी के द्वारा उनकी फरियादो को सुना जाता है और समुचित कार्यवाही भी किया जाता है।
इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सात निश्चय योजना एवं आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने भी संबोधन किया, इसके उपरांत एसपी अभियान ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लोगों में काफी सराहनीय रहा है।
स्थानीय लोगों को सरकार एवं प्रशासन से काफी उम्मीदें लगी रहती है जो प्रशासन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं की सुविधाएं प्रधान करा रही है। इसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!