गया के नव निर्वाचित सांसद विजय का वजीरगंज में अभिनंदन

संसदीय क्षेत्र का चहुँमुखी विकास प्राथमिकता : सांसद विजय 
Advertisement

नव निर्वाचित सांसद विजय कुमार का अभिनंदन समारोह
गया : गया संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद विजय कुमार का अभिनंदन समारोह वजीरगंज में आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ नव निर्वाचित सांसद विजय का हार्दिक स्वागत किये। इस मौके पर उनके समर्थकों ने  उनके स्वागत में गाजे-बाजे के साथ झूम उठे। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के समर्थकों ने सांसद का सुस्वागत किये। एनडीए के स्थानीय नेताओं ने कहा कि अपने सांसद पर पूर्ण भरोसा है कि सासदीय क्षेत्र के चहुँमुखी विकास करने में खरे उतरेंगे। क्योंकि पूर्व सांसद ने विकास के वादे पर खरे नहीं उतरे थे। जिससे क्षेत्र का विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर सका। अब नव निर्वाचित सांसद विजय कुमार से विकास का भरोसा जगा है। उम्मीद है मोदी सरकार में नव चयनित सांसद विजय ने क्षेत्र के उत्थान में बढ़- चढ़ कर कार्य करेंगे। जाहिर हो वजीरगंज प्रखंड के एनडीए कार्यालय सहित कई गाँव में ग्रामीणों की ओर से गाँव- गाँव में भव्य स्वागत किया गया।
अभिनंदन समारोह में शामिल लोग
जीतने के बाद पहली बार सांसद विजय कुमार अपने गया संसदीय क्षेत्र में पधारे। इस मौके पर वजीरगंज बाजार, दखिनगांव, कारीसोवा, केनारटट्टी, मायाबिगहा सहित तरवां बाजार में गाजे- बाजे के साथ उनका अभिनंदन किया गया। बड़ी संख्या में लोग तथा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किये। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नव चयनित सांसद विजय कुमार ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता बड़े कार्य होंगे। जो वर्षों से लंबित है। उसके साथ ही गया हवाई अड्डा से इंडिगो फ़्लाइट का नियमित उड़ान पर है। जिसके आवाजाही के विस्तार से हवाई उड़ान में गया का उत्थान सुनिश्चित होगा। इसके अलावे पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई योजना को प्राथमिकता आधार पर सुदृढ़ करने का पूरजोर प्रयास रहेगा। आगे सांसद विजय ने कहा कि क्षेत्र की बड़ी जन समस्याओं को सदन में बुलंद आवाज के साथ उठाऊँगा, जिससे संसदीय क्षेत्र विकसित हो सकेगा। उन्होंने कहा जन आकांक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास रहेगा। इसी क्रम में सांसद ने कारीसोवा देवी मंदिर में मत्था टेक कर भगवती का आशीर्वाद लिए। जीतने के उपरांत सांसद का यह प्रथम क्षेत्र भ्रमण था। समारोह में एनडीए के नेताओं में बजरंगी सिंह, विनय सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, नरेश सिंह, अरविंद सिंह, अक्षय सिंह, सांसद प्रतिनिध उदय सिंह उर्फ रसगुल्ला सिंह, प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, रिंकु सिंह, मनोज सेठ, विनोद शर्मा इत्यादि शिरकत किये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!