गया के पावन फल्गू नदी में बियर बाँध बनाने की पहल
Advertisement
Advertisement
गया के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित ‘राज्य में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदाजनक स्थिति पर विमर्श’
गया के पावन फल्गू नदी में बनेगा बियर बाँध !
भाजपाई नेताओं ने कुमार बाबू को तहे दिल से किये स्वागत
भाजपाई नेताओं ने कुमार बाबू को तहे दिल से किये स्वागत
गया : गया के पावन फल्गू नदी में बियर बाँध बनाने की पहल जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित बिहार सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की है कि गया के पावन फल्गू नदी में बियर बाँध बनाया जाएगा। जिसे पटना के गंगा से जोड़ा जाएगा। विदित हो गया जिले की यह चीरप्रतीक्षित माँग थी, जो अब साकार होने वाला है। जिले के भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री की इस पहल को तहे दिल से स्वागत किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने इस योजना का स्वागत किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। जाहिर हो इस बाँध के निर्माण से गया की ख़ूबसूरती निेखर जाएगी। पर्यटन की संभावना भी विकसित होगी। इस योजना की पहल से लोगों में उत्साह है। क्योंकि वर्षों के स्वप्न साकार होने वाला है। विदित हो बिहार सेन्ट्रल हॉल में आयोजित बैठक में एमएलसी कुमार बाबू भी उपस्थित थे।
गया की बैठक में शामिल भाजपाई नेता |
बियर बाँध की घोषणा उपरांत भाजपाई नेता कुमार बाबू के आवास पर बैठक आयोजित की गई। उक्त योजना की सफलता के लिए भाजपाई नेताओं ने कुमार बाबू को तहे दिल से स्वागत किये और बधाई दी।
इस संबंध में एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा उपरांत गया का बियर बाँध निर्माण का कार्य यथाशीघ्र आरंभ होगा। जो काफी लाभकारी योजना है। उन्होंने कहा यह फल्गू का बियर बाँध पाईपलाइन के जरीय गंगा से जुड़ जाएगा। जो पर्यटन का भी रूप लेगा। इससे गया जिले का बलेबले होगा।
बैठक में भाजपाई नेता धनराज शर्मा, क्षितिज मोहन सिंह, राजेन्द्र राम, अनुज कुमार सिंह, राजेश कुमार इत्यादि ने शिरकत किये।
जाहिर हो पिछले दिनों पटना में बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित ‘राज्य में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदाजनक स्थिति पर विमर्श’ कार्यक्रम हुआ। जिसमें गया जिले के बियर बाँध निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। जो गया के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है। ज्ञात हो एमएलसी कुमार बाबू के अथक प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है। जिसके लिए भाजपाइयों ने उन्हें जोरदार अभिनन्दन किये।