*जदयू के राज्य सभा सांसद सह संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह ने उन्हें दिलाई सदस्यता*
गया : जदयू के राज्य सभा सांसद सह संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह ने पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में श्री शारिम अली को जदयू की सदस्यता दिलाई। युवा शारिम अली गया के आबगिला के निवासी हैं। देर सही परंतु ससमय वे पुन: जदयू में वापस हो गए हैं। गया जदयू परिवार ने उन्हें बधाई दी है। उनके आने से पार्टी को मजबूति प्रदान होगी। इस मौके पर विधायक अभय कुशवाहा सहित कई जदयू नेता मौजूद थे। पुन: उनके आने से जदयू परिवार में हर्ष है।