जिले के 10 विधानसभा के विधानसभा प्रभारी करेंगे शिरकत
भाजपा की अहम बैठक कल |
गया : गया भाजपा कार्यालय में कल भाजपा की अहम बैठक होगी। उस बैठक का उद्घाटन भाजपा ज़िलाध्यक्ष धनराज शर्मा करेंगे। ज़िलाध्यक्ष धनराज शर्मा बैठक को समीक्षात्मक रूप से संबोधित करेंगे। जाहिर हो जिले में एक लाख नए सदस्य बनाने की मुहिम जारी है। विदित हो सदस्यता अभियान को जिले भर में तेज़ी के साथ चलाया जा रहा है। उस बैठक में सदस्यता अभियान पर व्यापक पैमाने पर समीक्षा होगी। ज़िला महामंत्री राजेश कुमार ने बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा सदस्यता के माध्यम से संगठन को और शक्तिशाली बनाना पार्टी का लक्ष्य है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। बैठक के माध्यम से जिले की सदस्यता प्रभारियों की सूची भी जारी की जाएगी। बैठक में जिले के सदस्यता अभियान के ज़िला प्रभारी सह ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राम, ज़िला महामंत्री राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, सहित जिले के 10 विधानसभा के विधानसभा प्रभारी भाग लेंगे। बैठक की पूरी तैयारी की जा रही है।
जिले के महामंत्री राजेश कुमार ने इसी क्रम में आगे बताया कि जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है। मुझे विश्वास है कि उस लक्ष्य पर गया ज़िला पूरी तरह से खरे उतरेगा। इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बैठक में चर्चा होगी ही जिले के 42 मंडलों के सदस्यता प्रभारियों की सूची भी जारी की जाएगी। उक्त बैठक ज़िला पार्टी कार्यालय में कल डेढ़ बजे दिन में आयोजित होगी।