गया जिला का वर्तमान जनसंख्या Current Population of Gaya District


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा
Advertisement

गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री असंगवा चुबा आओ की अध्यक्षता में उनके पर्यवेक्षक के रूप में प्रथम भ्रमण से संबंधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के लिए समीक्षा बैठक गया समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटशन के माध्यम से बताया गया कि गया जिला में 10 विधानसभा क्षेत्र, 3108 मतदान केंद्र हैं।

गया जिला का वर्तमान जनसंख्या Current Population of Gaya District, AnjNewsMedia
गया जिला का वर्तमान जनसंख्या ! चुनावी समीक्षा करते आयुक्त तथा डीएम

 सरकार के अनुसार गया जिला का वर्तमान जनसंख्या 5854510 है। जिला में मतदाता की संख्या 2843626, जिनमें पुरुष 1472804, महिला 1370718, अन्य मतदाता 104, सेवा मतदाता 7709 है। ईपी रेश्यो .49 है। यानी 100 जनसंख्या पर 49 मतदाता है। लिंगानुपात 931 है, जो कि राज्य औसत से बेहतर है। यहां शत प्रतिशत मतदाता का एपिक कार्ड बना है। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी 2020 तक नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने एवं संशोधित करवाने हेतु दावे आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। 27 जनवरी को दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा तथा 4 फरवरी 2020 तक अनुपूरक सूची की तैयारी कर ली जाएगी। 7 फरवरी को निर्वाचक नियमावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक इस अभियान के अंतर्गत नाम जुड़वाने विलोपित करवाने एवं संशोधित करवाने हेतु कुल 10765 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से प्रपत्र 6 का 10682, प्रपत्र 7 का 35 प्राप्त हुए हैं।
आयुक्त महोदय ने सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक दावा आपत्ति का समय निर्धारण किया गया है। निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने या सुधार के लिए आवेदन देने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में उपलब्ध है। प्रपत्र 6 के द्वारा नाम जुड़वा सकते हैं। प्रपत्र 7 द्वारा नाम विलोपित करवा सकते हैं। प्रपत्र 8 के माध्यम से मतदाता सूची में संशोधन करवा सकते हैं। एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम बदलवाने के लिए प्रपत्र 8A में आवेदन कर सकते हैं।

गया जिला का वर्तमान जनसंख्या Current Population of Gaya District, AnjNewsMedia
जिला का वर्तमान जनसंख्या और चुनावी गहन समीक्षा में उपस्थितजन

उन्होंने कहा कि जनसंख्या और मतदाता का अनुपात कम है। निर्धारित मापदंड के अनुसार 100 में से 60 मतदाता होना चाहिए,जबकि यहाँ 49 है। इसका तात्पर्य है कि अभी भी मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान चलाया गया है। इसके अतिरिक्त सालों भर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राजनैतिक दलों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। लोगों को जागरूक करने में आप अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो जाती है, उनका नाम पंचायत से प्रतिवेदन प्राप्त कर विलोपित किया जाना चाहिए। वैसे मतदाताओं के नाम ना हटने पर मतदान का प्रतिशत कम नजर आता है। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को सभी राजनैतिक दलों को बी०एल०ओ० की सूची का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया और सहायक निर्वाचक निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित बीएलओ से भी प्राप्त आवेदन का क्रॉस वेरिफिकेशन कराने का सुझाव दिया ताकि शत प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची बन सके।
उन्होंने कहा कि 5 जनवरी (रविवार) और 12 जनवरी (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है। पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक सभी बी०एल०ओ० अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सभी संबंधित प्रपत्र के साथ उपलब्ध रहेंगे। इस तिथि को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, लोकेट करवाने एवं संशोधित करवाने हेतु मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया कि जिला स्तर पर निर्वाचन संबंधित शिकायत या सूचना देने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या 0631-2227200 है। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हेल्पलाइन 1950 कार्यरत है। जिस पर किए गए शिकायत संबंधित विधानसभा के निर्वाचन निर्वाचन पदाधिकारी को हस्तांतरित हो जाता है।
उन्होंने उप-निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि जिला नियंत्रण कक्ष पर कोई शिकायत प्राप्त होती है,तो फोन से प्राप्त होने के समय शिकायतकर्ता का नाम,पता इत्यादि डेटाबेस में इंट्री रखा जाए।
इस अवसर पर आयुक्त महोदय के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चार जागरूकता रथ को सभी अनुमंडलो में रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।- एएन मीडिया प्रस्तुति 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!