गया जिले में कोविड-19 वैक्सीन(टीकाकरण) की तैयारी

गया जिले में कोविड-19 वैक्सीन(टीकाकरण) की तैयारी हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तत्परता के साथ तैयारी कार्य  की जा रही है। 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है। तैयारी की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जहां टीकाकरण होना है।

Advertisement

  आज जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह  द्वारा बाराचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शेरघाटी के ए०एन०एम० संस्थान/ छात्रावास जाकर टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने टीकाकरण हेतु कक्ष, वेटिंग एरिया तथा ऑब्जरवेशन रूम का विस्तार से निरीक्षण किया। इसके साथ ही शौचालय की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई को देखा तथा संबंधित प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि टीका स्थल के बाहर एवं कार्य स्थल पर महत्वपूर्ण साईनेजेज(आवश्यक सूचना) को लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी कक्षों/ कमरों एवं अन्य स्थानों को पूरी तरह सेनेटाइज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोल्डचेन का अवलोकन करते हुए आवश्यक निदेश दिया। 

 जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही को अति गंभीरता से लिया जाएगा।

 उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि एक केंद्र पर 1 दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इस कार्य हेतु 14 सत्र स्थल का चयन किया गया है जिसमें 12 सरकारी स्वास्थ्य संस्थान तथा 2 अन्य स्वास्थ्य  संस्थान हैं। प्रथम चरण में (16 जनवरी से) पूर्व से पंजीकृत कुल-19596 हेल्थ केयर कर्मी (जिसमें 7878 स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कर्मी, 6939 आई०सी०डी०एस० के कर्मी एवं 4779 निजी स्वास्थ्य सेवा के कर्मी हैं ) को टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्तर पर वैक्सीनेशन टीम का गठन किया गया है, जिसमें 5 सदस्य होंगे। 

जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया है, जिसमें योजना समन्वयन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग, प्रशिक्षण एवं कार्यशाला कोषांग, सत्र स्थल प्रबंधन कोषांग, कोल्डचेन/टीका कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, कोविन पोर्टल  कोषांग, जनसंपर्क कोषांग तथा कार्मिक कोषांग का गठन किया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी ,नोडल पदाधिकारी तथा सहायक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने संबंधित कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा सहायक नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया है कि सभी संबंधित पदाधिकारी समर्पण भाव से कोविड-19 टीकाकरण के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे।

जिला पदाधिकारी जिलावासियों से अपील किया है कि पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा  विशेषज्ञ की देखरेख में टीकाकरण  किया जाएगा। यह विश्व के लिए, हमारे राष्ट्र के लिए, हमारे राज्य तथा जिले के लिए एवं  स्वंय के लिए अत्यावश्यक टीका है। टीकाकरण कार्य के संबंध में अगर किसी के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रसाशन को दें।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!