गया जिले में भूकंपरोधी आवास निर्माण का प्रशिक्षण

जिले के मोहड़ा प्रखंड में भूकंपरोधी आवास निर्माण का प्रशिक्षण
मोहड़ा प्रखंड में व्यापक पैमाने पर राज मिस्रियों को किया गया प्रशिक्षित
Advertisement

भूकंपरोधी प्रशिक्षण का उद्घाटन करते
मोहड़ा बीडीओ राजमिति पासवान
या : जिले भर में भूकंपरोधी आवास बनाने का व्यापक पैमाने पर राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकी प्रशिक्षण प्राप्त कर राज मिस्त्री अधिक से अधिक भूकंपरोधी आवास बना सकें। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी है, जो आगामी 31 मई तक चलेगा। फिर प्रशिक्षित राज मिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान के निर्माण मे अहम भूमिका निभानी होगी। जिससे अधिक से अधिक मकान भूकंपरोधी बनाया जा सके, सरकार की ऐसी मुहिम है। ताकी लोगों का सुरक्षित आवास हो, जिसे भूकंप की झटके से कोई ख़तरा नहीं पहुँचे और मकान पूरी तरह सुरक्षित हो। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
प्रशिक्षण प्राप्त करते राज मिस्त्रियों
जिसके लिए सरकार की विशेष पहल जारी है। रेट्रीफीकेशन तकनीक के आधार पर यह प्रशिक्षण आधारित है। जिले के 24 प्रखंडों में इस आधार पर प्रत्येक प्रखंडों मे 30- 30 चयनित राज मिस्त्री को निपुण बनाया जा रहा है। जो भूकंपरोधी मकान का निर्माण सफलतापूर्वक करेंगे। वहीं पुराने भवनों को भी भूकंपरोधी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान ने किया। इस प्रशिक्षण के तहत गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में 30 चयनित राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण देकर भूकंपरोधी आवास निर्माण के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के क्रम में भूकंपरोधी
आवास का निर्माण करते राज मिस्त्रियों 
ताकी भूकंपरोधी आवास निर्माण में कोई कठिनाई नहीं हो। सुगमतापूर्वक सुरक्षित मकान का निर्माण लक्ष्य है। भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर तथा आपदा विभाग के ट्रेनर ट्रेनिंग देने में जुटे हैं। इस संबंध में मोहड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमिति पासवान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में भूकंपरोधी आवास निर्माण के लिए 30 चयनित राज मिस्रियों को प्रशिक्षित किया गया है। जो भूकंपरोधी मकान का निर्माण करेंगे। रेट्रीफीकेशन तकनीक के आधार पर यह  प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो काफी कारगर योजना है। इस योजना से आवास सुरक्षित होगा हीं भूकंपरोधी भी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!