स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण का मुख्य समारोह
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में बिहार के मंत्री शिक्षा एवं विधि विभाग सह गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा ध्वजारोहण |
इसके पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक विनय कुमार, आयुक्त मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल का क्रमशः मुख्य मंच पर पदार्पण हुआ तथा उन्होंने परेड की सलामी ली।
मंत्री ने परेड की सलामी ली |
मंत्री ने परेड की सलामी ली तथा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल परेड कमांडर डीएसपी मनोज कुमार राम, द्वितीय परेड कमांडर दीपक कुमार झा, सैफ के प्लाटून कमांडर सर्वेश्वर तिवारी, सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर जटाशंकर मिश्रा, एसएसबी के प्लाटून कमांडर अश्विनी कुमार, बीएमपी के प्लाटून कमांडर सुनील कुमार, एसआरएएफ (पुरुष) के अशोक कुमार, एसआरएएफ (महिला) के रामदेनी राय, डीएपी के समल देव राम, बीएचजी के दया शंकर राय, एनसीसी के आशीष कुमार सिंह, स्काउट एंड गाइड (बालक) के गौरव कुमार, स्काउट एंड गाइड (बालिका) की वर्षा कुमारी के नेतृत्व में उनकी टुकड़ियों ने परेड प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्रेन स्कूल की बुशरा अनवर एवं मोहम्मद अनवर आनस ने बैंड पर राष्ट्रधुन प्रस्तुत किया।
आसमां में शान से फहरता राष्ट्रीय तिरंगा ! हमारी चट्टानी एकता |
इस अवसर पर मंत्री ने जिले वासियों को संबोधित करते हुए ज्ञान एवं मोक्ष की पावन धरती गया, स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों का नमन किया तथा सरकार एवं प्रशासन द्वारा जिले के अमन शांति एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। इसके उपरांत टिकारी के स्वतंत्रता सेनानी श्री विष्णु नारायण सिंह एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन गया के अध्यक्ष श्री राजेंद्र दुबे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2019 में जिला के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मैडल देकर मंत्री जी ने सम्मानित किया।
इंटर (कला संकाय) के छात्र धनराज कुमार, पिता कल्लू पासवान, रामेश्वर प्रसाद यादव उच्च विद्यालय मुस्तफाबाद तथा सर्वोदय विद्या मंदिर गुरारू की मनीषा कुमारी, पिता पुरुषोत्तम प्रसाद अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में साक्षी कुमारी, पिता संजीव कुमार अग्रवाल, उच्च विद्यालय बेलागंज, रोशन कुमार, पिता नरेश प्रसाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीथो नगर प्रखंड ने प्रथम स्थान तथा राज, पिता दिलीप कुमार, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बाराचट्टी ने द्वितीय स्थान तथा आकाश कुमार, पिता बिंदेश्वर प्रजापति, डॉक्टर रामप्यारे सिंह उच्च विद्यालय मोहनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट (कला संकाय) की बिहार टॉपर श्रेया कुमारी, इंटरमीडिएट (विज्ञान संकाय) में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लक्की कुमारी, कला संकाय में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी, वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कोमल कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा कुमारी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परेड में भाग लेने वाले सभी टुकड़ियों के प्लाटून कमांडर को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट डॉक्टर निशित कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, कर्नल जे के अर्धवायू, लेफ्टिनेंट कर्नल हरनेक सिंह, अभियान एएसपी अरूण कुमार सिंह, नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता केएम अशोक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव श्री प्रदीप कुमार पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
@ रिपोर्ट : अशोक अंज, लेखक- फ़िल्मी पत्रकारबाबू