गया डीएम का कोविड टीका निर्देश

 गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक का आयोजन कर गया जिले में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी तरीके से आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

             बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी यथा चिकित्सक, स्वास्थ्य वर्कर, आईसीडीएस के पदाधिकारी/कर्मी यथा सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक, सेविका/सहायिका, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है, वे अगले 2 दिनों में टीका लगवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई टीका नहीं लगवाता है, तो उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

            जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस को निदेश दिया कि आज ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर स्वयं एवं अपने अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षक, सेविका/सहायिका को टीका लगाने हेतु प्रेरित करें और दो दिन के अंदर सभी को टीका लगवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई टीका लेने को मना करे तो उनसे लिखित में देना होगा। 

*टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु 1095 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।* 

             बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीण चिकित्सक एवं निजी चिकित्सक से अपील

ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह के निदेशानुसार सभी ग्रामीण चिकित्सक एवं निजी चिकित्सक से अपील किया गया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 05 फरवरी 2021 तक निश्चित रूप से कोविड-19 का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। 

      ज़िला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ग्रामीण चिकित्सक ग्रामीणों के संपर्क में रहकर उनका इलाज करते हैं। अगर वे टीका नहीं लेते हैं तो उनके माध्यम से अन्य व्यक्तियों में भी संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है।

       उन्होंने ग्रामीण चिकित्सक सहित निजी चिकित्सक से भी अपील किया है कि वे स्वयं टीका लें ताकि कोरोना संक्रमण से स्वयं एवं अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकें।

        अगर कोई ग्रामीण चिकित्सक टीका नहीं लेता है और उनके माध्यम से अन्य लोगों में संक्रमण फैलता है तो उन्हें ग्रामीणों की चिकित्सा करने पर रोक लगा दिया जाएगा।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!