पुलिस की कड़ी कार्रवाई से नियंत्रण में अपराध : SSP
Advertisement
|
जिले के SSP आशीष भारती |
गया : गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन- निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों के विरू़द्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले के SSP आशीष भारती ने दी जानकारी।
इसी क्रम में:-
- 1. दिनांक-21.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थानान्तर्गत शराब कारोबारी द्वारा शराब बेचा जा रहा है। इस सूचना का सत्यान एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त 1. नंदु मिस्त्री, पे0-रामावतार ताॅती, 2. सरयुग मिस्त्री, पे0-वसंत ताॅती दोनो सा0-सलेमपुर, 3. कैलू पासवान, पे0-अयोध्या पासवान, सा0-सीताकुण्ड, सभी थाना-मुफस्सिल, जिला-गया को महुआ शराब-05 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड़ संख्या-82/2023, दिनांक-21.01.2023, धारा-30(ए) बिहार म़द्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 2. दिनांक-21.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गुरूआ थानान्तर्गत शराब कारोबारी द्वारा शराब बेचा जा रहा है। इस सूचना का सत्यान एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त 1. नन्हक मंडल, पे0-कारू मंडल, सा0-राजन, थाना-गुरूआ, जिला-गया को महुआ शराब-30 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गुरूआ थाना कांड़ संख्या-36/2023, दिनांक-21.01.2023, धारा-30(ए) बिहार म़द्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 3. दिनांक-21.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की टिकारी थानान्तर्गत शराब कारोबारी द्वारा शराब बेचा जा रहा है। इस सूचना का सत्यान एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त 1. राजकुमार चैधरी, पे0-रामबिलास चैधरी, सा0-मुकारिक चक, थाना-टिकारी, जिला-गया को महुआ शराब-05 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में टिकारी थाना कांड़ संख्या-64/2023, दिनांक-21.01.2023, धारा-30(ए) बिहार म़द्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 4. दिनांक-21.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फतेहपुर थाना कांड़ संख्या-106/2022, दिनांक-21.01.2022, धारा-30(ए) बिहार म़द्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 के अभियुक्त फिरार चल रहे थे। इस संबंध में प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं छापामारी कर 1. पिन्टु चैधरी, पे0-राजेन्द्र चैधरी, सा0-पहाड़पुर, थाना-फतेहपुर, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 5. दिनांक-21.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डोभी थाना कांड़ संख्या-1091/2022, दिनांक-18.12.2022, धारा-30(ए) बिहार म़द्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 के अभियुक्त फिरार चल रहे थे। इस संबंध में प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं छापामारी कर 1. सच्चु कुमार, पे0-किशोरी यादव, सा0-अकौनी, थाना-डोभी, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर गया पुलिस नियंत्रण कक्ष के टिलीफोन नंबर- 0631-2222634 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
– AnjNewsMedia Presentation