गया में आरटीए के तहत नामांकन आरंभ : डीएम

*आरटीए के तहत नामांकन*
Advertisement

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (सी) के अनुपालन हेतु गया जिला में प्रस्वीकृति प्राप्त 330 निजी विद्यालयों में कमजोर एवं अभी वंचित वर्ग के बच्चों हेतु कक्षा 1 में आरक्षित 25% सीटों पर पारदर्शी तरीके से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए विगत वर्ष की भांति स्कूगलिंक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि गया जिला में कुल 330 निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्वीकृति प्राप्त है। इन विद्यालयों में कक्षा 1 में कमजोर एवं अभीवंचित वर्ग के बच्चों हेतु लगभग 3000 सीट आरक्षित है जिनमें से 50% सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है। प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों की सूची शिक्षा विभाग गया के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध है। इन विद्यालयों के 3 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले 5:30 से 6:30 वर्ष के बच्चे आवेदन हेतु सुपात्र होंगे। स्कूगलिंग प्राइवेट लिमिटेड वेबसाइट www.schooglink.com अथवा मोबाइल पर स्कूगलिंक ऐप डाउनलोड कर कोई भी आवेदन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तरीय कार्यालय में एक सेल कार्य कर रहा है। इस सेल का नोडल पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना, गया के अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री जीवन कुमार को बनाया गया है। जहां से बच्चे के अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तकनीकी सहायता के लिए शिक्षा भवन के प्रथम तल पर एक कैनोपी लगाई गई है। जो अभिभावकों की जिज्ञासा एवं आरटीआई में नामांकन से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे तथा तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन सभी प्रखंड संसाधन केंद्र में भी स्वीकार किए जाएंगे। जहां पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर आवेदन ऑनलाइन कराएंगे। कोई भी बच्चा अधिकतम तीन नजदीकी प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन कर सकेंगे जिस में से किसी एक विद्यालय में लॉटरी द्वारा उन्हें नामांकन हेतु विद्यालय आवंटित किया जाएगा। आवेदन हेतु जन प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, सामान्य जाति के मामले में आय प्रमाण पत्र, आधार नंबर (यदि उपलब्ध हो ) तथा दो फोटो की आवश्यकता होगी। इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया जा चुका है। इन विद्यालयों में उपलब्ध सीट के संबंध में स्कूगलिंक वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!