गया में कुशवाहा दाँगी समाज की लगी पाठशाला

*कुशवाहा दाँगी  ने राजनीति में राजनैतिक भागीदारी पर दिया बल*
Advertisement

*कुशवाहा दाँगी राजनीति विचार मंच का एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न*

गया : कुशवाहा दाँगी राजनैतिक विचार मंच का गाँधी मैदान में ज़िला सम्मेलन आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में उनके नेता तथा कुशवाहा समाज के लोग शिरकत किये। यह आयोजन विधायक अभय कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने बल देते हुए कहा कि हमारे समाज को राजनीति में राजनैतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। तभी कुशवाहा- दाँगी समाज सामाजिक रूप से मज़बूत होगा। उनके नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को काफी सराहा। नेताओं ने कहा कि जैसे बिहार बदला है, वैसे हीं समाज को राजनैतिक भागीदारी देकर, इस समाज की दशा- दिशा बदलने की ज़रूरत है। हमारी चट्टानी एकता सीएम नीतीश कुमार के साथ है, और रहेगा। इसी कड़ी में नेताओं ने कहा कि लोक सभा और विधान सभा  में टिकट मिलनी चाहिए, जिससे कुशवाहा- दाँगी समाज राजनैतिक तौर पर संबल होगा। वहीं विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि समाज को एकसूत्र में बाँध कर रखने की पहल किया हूँ, जिसे आगे क़ायम रखा जायेगा। वहीं वरीय नेता बाग़ी कुमार वर्मा ने कहा समाज से हीं हमें मजबूति मिलती है। उसे मज़बूत बनाये रखना प्राथमिकता है।
अन्य नेताओं ने भी मंच साझा करते हुए अपने समाज के प्रति निष्ठा, एकजुटता बना कर चलने की पाठ इस पाठशाला में पढ़ाया। समाज का पाठ पढ़ कर लोग वापस हुए। जिसे चुनाव के दौरान धरातल पर उतारेंगे। अपने प्रिय नेताओं का अमृत रूपी विचार की घूँट्टी पान कर लोग अपने- अपने घर लौटे। कुशवाहा दाँगी  ने राजनीति में राजनैतिक भागीदारी की माँग सरकार से की। इस अवसर पर समाज के कई वरीय नेता सहित विधायक, एमएलसी इत्यादि ने शिरकत किये।
जम्मू- काश्मीर के पुलवामा की आतंकी घटना में शहीद भारत माता के अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ यह एक दिवसीय जिला सम्मेलन का समापन किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!